योगीराज में महिला का अपमान: बाल पकड़कर घसीटते ले गया इंस्पेक्टर, वीडियो देख लोगों ने सरकार पर उठाई उंगली
Kushinagar, Uttar Pradesh: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो वायरल हो रहा है. इस क्लिप में पुलिसकर्मी एक महिला को किसी मामले में बालों से खींचते हुए ले जा रही होती है. अब इस क्लिप को लेकर कई सवाल उठाए ले जा रेह हैं.
Kushinagar Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन अब यूपी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी किसी महिला को बालों से खींचते हुए ले जा रहा होता है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. महिला के साथ ऐसा व्यवहार न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह मानवाधिकारों का भी उल्लंघन करता है
इस क्लिप में देख सकते हैं कि इंस्पेक्टर एक महिला के बाल पकड़ते हुए सीढ़ी से नीचे ले जाती है. जानकारी के लिए बता दें, पुलिस नियमों के मुताबिक किसी महिला को केवल महिला पुलिसकर्मी ही ले जा सकती है, लेकिन यहां इसका उल्लंघन किया गया.
वीडियो हुआ वायरल
यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @priyarajputlive नाम के अकाउंट ने शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'महिला का बाल पकड़ घसीटते इस दरोग़ा को देखिए. खाकी के नशे में कोई इतना चूर कैसे हो सकता है. इस बेलगाम पुलिसवाले के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए नहीं तो ये ऐसे ही ग़रीबों को पैरों तले रौंदता रहेगा.वायरल वीडियो कुशीनगर की बताई जा रही है'
महिला को खींचकर ले जाया गया
खबरों के मुताबिक, यह घटना एक विवादित जमीन के मामले में पुलिस की कार्रवाई के दौरान हुई. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो महिला को खींचकर ले जाया गया. वहीं, मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी बस तमाशा देखने में लगे रहे.