Watch: ये यूपी है भईया, यहां जमीन से पानी नहीं शराब निकलती है, Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान
Viral Video : अभी तक आपने लोगों को जमीन में लगे हैंडपंम से केवल पानी निकालते हुए देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जमीन से ही पानी की जगह शराब निकलने लगे.
Viral Video : अभी तक आपने लोगों को जमीन में लगे हैंडपंम से केवल पानी निकालते हुए देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जमीन से ही पानी की जगह शराब निकलने लगे. जहां अरब देशों में जमीन से कच्चा तेल भी निकलता है वहीं यूपी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसको देख लोगों हैरानी हो रही है.
यूपी के झांसी का है मामला
यूपी के झांसी जिले से आश्चर्यचकित करने वाला वीडियो सामने आ रहा है. जिले के मऊरानीपुर के एक गांव में जमीन से शराब निकलते हुए वीडियो सामने आई है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जमीन में लगे एक हैंडपंप से शराब निकाली जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जांच के दौरान पाया कि जमीन के अंदर ही एक बड़ा टैंकर था जिसमें भारी मात्रा में कच्ची शराब रखी थी. इस पूरे टैंकर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार इस मामले में आबकारी विभाग को जानकारी मिली थी कि झांसी के मऊरानीगंज थाना इलाके के बसरिया डेरे में कच्ची शराब बनाई और बेची जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर मौके से शराब का टैंक बराबर किया है. इसी के साथ ही पुलिस ने शराब बेचने वाले लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
यूजर बोले-लोग बड़े रचनात्मक हैं
आज के समय में सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए किसी को कुछ पता नहीं होता है. इसी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वायरल वीडियो को @Benarasiyaa ने अपने आई से शेयर करते हुए लिखा है कि मेरे देश की धरती कच्ची शराब उगले. वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि लोग कितने रचनात्मक हैं कि जमीन से पानी की जगह शराब भर दे रहे हैं.