AQI IMD

Truck In Odisha Flood: उफनती नदी पर ट्रक को पार कराने की जिद ने छिन ली जिंदगी, वीडियो में देखें रोंगटे खड़े करने वाला हादसा

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में सफाई नदी पर पुल पार करते समय एक ट्रक बाढ़ के पानी में बह गया. हादसे में चालक लापता है जबकि हेल्पर अविनाश बराला को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस और दमकल विभाग चालक की तलाश में जुटे हैं.

Social Media
Km Jaya

Truck In Odisha Flood: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के सहजबहाल क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया. भारी बारिश के कारण उफन रही सफाई नदी में एक ट्रेलर ट्रक बह गया. यह घटना तब हुई जब चालक ने बाढ़ के तेज बहाव के बावजूद ट्रक को नदी पर बने पुल से निकालने की कोशिश की. नदी का पानी पहले से ही पुल के ऊपर बह रहा था और बहाव बेहद तेज था.

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि चालक ने जोखिम उठाते हुए ट्रक को पार कराने की कोशिश की, लेकिन अचानक संतुलन बिगड़ गया और ट्रक सीधे नदी में जा गिरा. ट्रक में सवार चालक की पहचान सुजीत आइंद के रूप में हुई है, जो हादसे के बाद से लापता है. वहीं, ट्रक का हेल्पर अविनाश बराला को स्थानीय लोगों ने तुरंत बचा लिया.

देखें वायरल वीडियो

आसपास लोगों ने हेल्पर को बचाया

वीडियो में साफ दिख रहा है कि नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा था, इसके बावजूद चालक ने पार करने का प्रयास किया. हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और हेल्पर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लापता चालक की तलाश शुरू कर दी. राहत और बचाव कार्य जारी है, प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया है और आसपास के इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है.

मौसम विभाग की चेतावनी

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बाढ़ के समय जोखिम उठाकर नदियों और पुलों को पार करने की कोशिश न करें. लगातार हो रही बारिश से सुंदरगढ़ समेत कई इलाकों में नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे खतरा और बढ़ सकता है.