'इसे कहते हैं हाथ की सफाई', चलती बस में कंडक्टर का मोबाइल उड़ा ले गया चोर, Video देख लोग रह गए दंग!

हर दिन चोरी और लूटपाट की कई घटनाएं सामने आती हैं. अक्सर लोग अपने मोबाइल, पर्स, बैग जैसी चीजों की चोरी की शिकायत करते हैं. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Imran Khan claims
X

Man Stole Mobile Video: हर दिन चोरी और लूटपाट की कई घटनाएं सामने आती हैं. अक्सर लोग अपने मोबाइल, पर्स, बैग जैसी चीजों की चोरी की शिकायत करते हैं. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक चोर चलती बस में कंडक्टर का मोबाइल चोरी करते हुए साफ नजर आ रहा है.

ये पूरी घटना बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि बस कंडक्टर यात्रियों से बात करने में व्यस्त है, तभी एक लड़का पीछे से आता है और मौका देखकर उसके बैग से चुपचाप मोबाइल निकाल लेता है. जैसे ही बस रुकती है और दरवाजा खुलता है, वो लड़का फोन चुराकर फुर्ती से बस से नीचे उतर जाता है. इसके कुछ ही सेकंड बाद एक महिला और पुरुष बस में चढ़ते हैं, जिससे किसी को शक भी नहीं होता.

'इतनी सफाई से काम...'

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर 'Ghar Ke Kalesh' नाम के यूजर ने शेयर किया है. अब तक इस वीडियो को 50,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग कमेंट्स में मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हाथ साफ कर दिया…'. दूसरे ने मजाक में कहा, 'इतनी सफाई से काम किया है, इसको भी भारत रत्न मिलना चाहिए.'  एक और ने लिखा, 'चोर ने टिकट कंडक्टर का वाउचर काट दिया.' 

ट्रेन में फोन चोरी 

इससे पहले भी इसी साल एक चोर की वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वह ट्रेन में फोन चोरी करते वक्त रंगे हाथ पकड़ा गया. यात्रियों ने उसका हाथ पकड़ लिया, जिससे वो कई किलोमीटर तक खिड़की से लटका रहा और इस दौरान यात्रियों ने उसकी जमकर पिटाई की. इस वीडियो ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सुरक्षा के इंतजाम कब मजबूत होंगे?
 

India Daily