menu-icon
India Daily

नशे में धुत चौकीदार चावल के बर्तन में पैर रखकर सोता रहा, कॉलेज में हड़कंप; Video वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक नशे में धुत चौकीदार चावल के बर्तन में पैर रखकर सो रहा होता है. यह वीडियो तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के हॉस्टल का है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Polytechnic College Video India Daily
Courtesy: X @NewsMeter_In

संगारेड्डी: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले से एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. यहां एक पॉलीटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में नशे में धुत एक चौकीदार इतना बेहोश होकर सो गया कि उसका पैर सीधे छात्रों के लिए बने चावल के बड़े बर्तन में पड़ा हुआ था. इस घटना का वीडियो छात्रों और स्टाफ ने बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया, जो देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गया. 

घटना 12 नवंबर, बुधवार की है जब इस्माइलखानपेट इलाके में स्थित एक पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्र रोज की तरह दोपहर का खाना लेने मेस में पहुंचे. जैसे ही वे अंदर गए, उन्हें ऐसा नजारा दिखा कि सभी दंग रह गए. बर्तन में ताजा पके हुए चावल थे और उसी में चौकीदार का पैर डूबा हुआ था. वह गहरी नींद में था और नशे की हालत में किसी की आवाज सुन भी नहीं पा रहा था. यहां देखें वीडियो.

छात्रों में फैल गई नाराजगी 

छात्रों और कॉलेज स्टाफ ने उसे कई बार आवाज देकर उठाने की कोशिश की, लेकिन वह बिल्कुल भी नहीं जागा. उसकी इस हरकत से छात्रों में नाराजगी और गुस्सा फैल गया. साफ-सफाई और खाने की सुरक्षा को लेकर कॉलेज प्रबंधन पर भी सवाल उठने लगे. वीडियो सोशल मीडिया पर फैलने के बाद लोगों की नाराजगी और बढ़ गई. कॉलेज प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी. उन्होंने चौकीदार को तुरंत प्रभाव से नौकरी से हटा दिया, ताकि आगे ऐसी घटना दोबारा न हो और छात्रों की सुरक्षा से समझौता न किया जाए.

कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही

यह घटना न सिर्फ कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही दिखाती है, बल्कि यह भी बताती है कि खाने की व्यवस्था में सख्त निगरानी कितनी जरूरी है. छात्रों और अभिभावकों ने मांग की है कि कॉलेज प्रशासन मेस की व्यवस्था में सुधार करे और कर्मचारियों की नियमित जांच भी की जाए. फिलहाल, कॉलेज ने जांच शुरू कर दी है और छात्रों को भरोसा दिलाया है कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी.