menu-icon
India Daily

फ्लाइट में बैठे शख्स के बगल में रोता रहा बच्चा, वीडियो शेयर कर बताया ‘जिदंगी की सबसे बुरी उड़ान’

वियतनाम एयरलाइंस के अंदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को एक बच्चा लातों से मार रहा है और वो चुपचाप सब रिकॉर्ड कर रहा है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Viral Video India Daily Live
Courtesy: @mediterrantimes X

नई दिल्ली: वियतनाम एयरलाइंस का एक किस्सा सामने आया है, जिसमें एक रेगुलर फ्लाइट में एक यात्री का एक्सपीरियंस एकदम खराब हो गया. एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें पैसेंजर पॉल ली ने कैमरा में उस पल को कैद किया है जब एक बच्चे ने उन्हें परेशान कर रख दिया. उनके बगल में एक बच्चा बैठा था, जो जोर-जोर से चिल्ला रहा था, लात मार रहा था और गुस्सा दिखा रहा था. 

बता दें कि जब से यह वीडियो वायरल हो रहा है, तो लोग उसकी अपब्रिंगिंग, एतिकेट्स आदि को लेकर चर्चा करने लगे हैं. इस क्लिप में पॉल काफी परेशान लग रहा है और बच्चा लगातार उसे लात मारे जा रहा है. आगे जानने से पहले यहां देखें वीडियो-

बच्चा करता रहा नखरे, पॉल पीता रहा चाय:

इस क्लिप में, पॉल ने हेडफोन लगा रखे हैं और वो शांति से चाय पी रहे हैं. साथ ही इस पूरे वाक्ये को रिकॉर्ड भी कर रहे हैं. उसके बगल में बैठा बच्चा नखरे कर रहा है और उस दौरान बार-बार उसके हाथ और कंधे पर लात मार रहा था. बच्चे की मां उसे रोकते हुए दिखाई दे रही है, लेकिन बच्चा मानने के लिए तैयार नहीं हुआ है. 

बच्चे को रोकने की मां की कोशिश बेअसर:

बच्चे की मां काफी देर तक उसे रोकती रही लेकिन उसकी कोशिश ज्यादातर बेअसर रही. वीडियो के शेयर करते हुए पॉल ने कैप्शन लिखा, "रोते हुए बच्चे के बगल में अब तक की सबसे खराब सीट." रिपोर्ट्स के अनुसार, पॉल ने बताया कि यह लगभग पांच मिनट तक चला, जिसके दौरान उन्होंने बातचीत करने के बजाय चुप रहना ही बेहतर समझा. इसके साथ ही बताया कि उन्हें इस मामले को और तूल नहीं देना था. साथ ही कहा, "मैंने उससे बहस नहीं की और न ही कुछ किया, बस इंतजार किया और फिर अपनी फ्लाइट का मजा लिया. 

पॉल ने बताया कि सबसे दिलचस्प बात तो यह कि इस हरकत को लेकर बच्चे की मां ने माफी नहीं मांगी. पॉल के शांत रहने का असर कुछ मिनट बाद दिखाई दिया जब वो बच्चा रुक गया. इसे लेकर कई लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा कि वो खुद के पैरेंट हैं और यह देखकर वो काफी परेशान हैं. वो अपने बच्चे को फ्लाइट में ऐसा कभी नहीं करने देंगे. वहीं, एक यूजर ने लिखा कि एयरलाइन को तुरंत उसका टिकट वापस करना चाहिए.