Video: 'मराठी में बोलो, नहीं तो पैसे नहीं देंगे', पिज्जा डिलीवरी करने आए शख्स के साथ कपल ने की बदतमीजी, सामने आया वीडियो

Video: घटना के दौरान महिला के साथ मौजूद पुरुष ने दरवाजा बंद करने की कोशिश की, लेकिन महिला ने बीच में आकर कैमरा ऑन कर लिया.

Imran Khan claims
Social Media

Video: मुंबई के भांडुप इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक कपल ने पिज्जा डिलीवरी करने आए युवक के साथ सिर्फ इसलिए बदसलूकी की क्योंकि वह मराठी भाषा नहीं बोल सका. यह घटना सोमवार रात, 12 मई को हुई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

डोमिनोज पिज्जा डिलीवरी एजेंट, रोहित लवारे, जब ऑर्डर लेकर एक आवासीय बिल्डिंग में पहुंचे, तो उन्हें कपल ने मराठी न बोलने पर भुगतान करने से इनकार कर दिया. इस पूरे वाकये को लवारे ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में साफ़ सुना जा सकता है कि ग्राहक कह रहा है, "मराठी में बोलो, नहीं तो पैसे नहीं मिलेंगे."

सामने आया घटना का Video

जब रोहित ने पूछा, "मराठी बोलने की जबरदस्ती क्यों?" इस पर महिला ने कहा, "यहां पर तो ऐसा ही चलता है."  इसके बाद लवारे ने कहा कि अगर यहां पर मराठी अनिवार्य है आपको ऑर्डर ही नहीं करना चाहिए था. आगे डिलीवरी बॉय ने कहा, ठकी है आपको पैसे नहीं देने है तो ना दीजिए. लेकिन ये कोई नियम नहीं होता.

बातचीत के दौरान महिला ने लवारे से कहा कि वह उसका वीडियो न बनाए, जबकि खुद उसी समय डिलीवरी बॉय का वीडियो रिकॉर्ड करने लगी. लवारे ने जवाब में पूछा, "ये कैसा नियम है, तुम बना सकती हो और मैं नहीं?"

घटना के दौरान महिला के साथ मौजूद पुरुष ने दरवाजा बंद करने की कोशिश की, लेकिन महिला ने बीच में आकर कैमरा ऑन कर लिया. लवारे ने कहा कि अगर ऑर्डर में कोई खराबी है तो दिखाएं, वरना पैसे देने से मना करने का कोई कारण नहीं बनता.

भाषा को लेकर बढ़ता विवाद

यह घटना मुंबई में हिंदी और मराठी भाषा को लेकर बढ़ती संवेदनशीलता की एक और मिसाल बन गई है. इससे पहले अप्रैल में लोनावला में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने एक बैंक कर्मचारी के साथ सिर्फ इसलिए मारपीट की थी क्योंकि वह मराठी में संवाद नहीं कर रहा था.

India Daily