Bihar Assembly Elections 2025 Women World Cup 2025

'ओ स्त्री भारत मत आना,' इस इन्फुलएंसर के ट्वीट पर मचा बवाल

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. जहां एक भारतीय इंफ्लूएंसर तान्या खानिजो कोलकाता कांड को लेकर ना सिर्फ इस घटना का विरोध किया बल्की भारत के खिलाफ एडवाइजरी ही जारी कर दिया. दरअसल तान्या ने इस पोस्ट में लोगों से भारत ना की अपील की है.

Imran Khan claims
Social Media

कोलकाता के अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की दर्दनाक वारदात ने देश को शर्मसार कर दिया है. चारों ओर इस घटना को लेकर चर्चा हो रही है. ऐसे में लड़कियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में भारत की एक फेमस ट्रैवल इंफ्लूएंसर तान्या खानिजो के एक पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. इस पोस्ट को देख कर लगता है कि तान्या ने ना सिर्फ इस घटना का विरोध किया बल्कि भारत के खिलाफ एडवाइजरी ही जारी कर दी हो.

तान्या ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारत में औरतों की सुरक्षा का बुरा हाल है. विदेश में रह रही सभी महिला दोस्तों से मेरा गंभीर निवेदन है. यहां मत आइये जब तक कि हमारे नेता महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने के मुद्दे को गंभीरता से नहीं लेते.किसी भी कीमत पर भारत न आएं'.

'भारतीय कहने में शर्म आनी चाहिए...'

तान्या के पोस्ट पर लोग काफी भड़क गए और उन पर देश को बदनाम करने का आरोप लगाने लगे. लोग का कहना है कि तान्या देश को बदनाम कर रही है. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'तुम्हें खुद को भारतीय कहने में शर्म आनी चाहिए. ये घटना देश के सबसे शांत राज्य में हुई है, जहां कि मुख्यमंत्री भी एक महिला है. महिला की सुरक्षा को लेकर तुम पूरे देश को गाली नहीं दे सकते'.

 

India Daily