हाय रे मुंबई लोकल! बाहर निकलने के लिए लड़नी पड़ी जंग, शख्स ने बरसाए घूसे
Mumbai Local Train Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. लोकल ट्रेन में घुसने वालों की भीड़ इतनी होती है कि शख्स चाहकर भी बाहर नहीं निकल पा रहा होता है. ऐसे में शख्स ने बाहर निकलने के लिए लोगों को मारना शुरू कर दिया. ऐसा करते हुए वह खुद जमीन पर गिर गया. वीडियो पोस्ट होने के बाद से इसे 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
Mumbai Local Train: लोकल ट्रेन मुंबई शहर का दिल माना जाता है. हालांकि लोकल ट्रेन में सफर करने में कितनी दिक्कत होती है इसके वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं. कभी स्टंट या झगड़े के या फिर लोकल की भीड़ के वीडियो सामने आते रहते हैं. लोकल ट्रेन में सफर करने में मुंबईकर को एक्सपर्ट माना जाता है. दरअसल, मुंबई लोकल ट्रेन में इतनी भीड़ होती है कि बाहर निकलना भी काफी मुश्किल हो जाता है.
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शख्स ट्रेन से बाहर निकलने में मुश्किल का सामना कर रहा है. इस वायरल वीडियो को देख कुछ लोग रिलेट कर पा रहे हैं तो कुछ मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं.
शख्स ने किया मारना शुरू
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शुरुआत में लोकल ट्रेन एक प्लेटफार्म पर रूकती है. लोकल ट्रेन में घुसने वालों की भीड़ इतनी होती है कि शख्स चाहकर भी बाहर नहीं निकल पा रहा होता है. लोकल ट्रेन से बाहर निकलने के लिए शख्स लोगों को मारना शुरू कर देता है. ऐसा करते हुए वह जमीन पर भी गिर जाता है. इस वीडियो को 5 अगस्त को शेयर किया गया था. पोस्ट होने के बाद से इसे 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
'रोज का है मुंबई में तो'
मुंबई लोकल ट्रेन की इस वीडियो को देखकर खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "रोज़ का है ये वहां, बहुत भीड़ होती है.. मुश्किल हैं वहां ये सब खत्म होना". दूसरे यूजर ने लिखा, " रोज का है मुंबई में तो" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "अरे वाह ये तो फाइटर हैं"