menu-icon
India Daily

रोज तड़के सुबह स्कूटी पर आकर चुरा ले जाता था दूध की क्रेट, CCTV में कैद हुई घटना

वह शख्स हर रोज स्कूटी पर आता था और दुकान के सामने दूध की क्रेट उठाकर ले जाता था. दुकानदारों ने इसकी शिकायत की तब मदर डेयरी ने मामले की गहराई से जांच की.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
scooter rider milk thief Video stealing milk from in front of a shop in Muzaffarpur in Bihar
Courtesy: scooter rider milk thief Video stealing milk from in front of a shop in Muzaffarpur in Bihar

Viral News: वक्त बदल रहा है और इस बदलते वक्त में चोरी के आयाम भी बदल रहे हैं. पहले चोर सोने, चांदी और पैसे चुराया करते थे लेकिन अब घर बंद हो गए और सोना, चांदी और पैसा सब बैंक के लॉकर में चला गया. इसलिए अब चोरों ने अन्य चीजों पर भी हाथ साफ करना शुरू कर दिया है.

आज हम आपको दूध चोर से मिलवाते हैं. मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है जहां एक चोर तड़के सुबह एक दुकान के सामने पहुंचा और दुकान के सामने रखी एक दूध की ट्रे को उठाकर उसे स्कूटी पर रखकर चलता बना. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

हर रोज चुराता है दूध

दरअसल, ऐसा पहली बार नहीं हुआ. दूध बेचने वाले दुकानदारों के साथ पिछले कुछ दिनों से ऐसा हर रोज हो रहा था, दुकानदारों को इसकी भनक तक नहीं थी. दुकानदारों ने इसकी शिकायत डिस्ट्रीब्यूटर से की. कई दुकानदारों से शिकायत मिलने के बाद मदर डेयरी ने मामले की गहराई से जांच की.

सीसीटीवी में कैद हुआ मामला

आखिरकार जब सीसीटीवी कैमरा देखा गया तो आरोपी दुकान के सामने से दूध की क्रेट चुराते हुए कैद हो गया. यहां गौर करने वाली बात ये है कि कि पकड़े जाने के डर से बचने के लिए चोर अपनी स्कूटी की नंबर प्लेट को कपड़े से ढक लेता था. ऐसा पता चला है कि यह चोर मुजफ्फरपुर में अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. हालांकि चोर पकड़ा गया या नहीं इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है.