नरक में भी जगह नहीं मिलेगी इनको! सरस्वती पूजा के प्रोग्राम में किया अश्लील डांस, वायरल वीडियो देख फूटा फैंस का गुस्सा

सरस्वती पूजा के दिन आयोजित इस अश्लील डांस का वीडियो न केवल समाज की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि यह उस कॉलेज और कार्यक्रम के आयोजकों की छवि को भी नुकसान पहुंचाता है.

Imran Khan claims
Social Media

Saraswati Puja program Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो मनोरंजन का कारण बनते हैं, तो कुछ ऐसे होते हैं जो देखने के बाद लोगों का गुस्सा भी भड़का देते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कई लोग गुस्से में आ गए हैं. इस वीडियो के कारण एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. आइए जानते हैं इस वीडियो के बारे में विस्तार से.

क्या हुआ वायरल वीडियो में?

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर एक लड़की भोजपुरी गाने पर अश्लील डांस करती नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर लगे पोस्टर में 'हार्दिक निमन्त्रणा सरस्वती पूजा' लिखा है और ऊपर 'नेपाल इंजीनियरिंग कॉलेज' का नाम भी है, जो यह बताता है कि यह वीडियो नेपाल के किसी कॉलेज का है. लड़की का अश्लील डांस और उस पर उपस्थित लोग जो इसका आनंद ले रहे हैं, इसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स में गुस्सा फैल गया है. उनका कहना है कि यह सरस्वती पूजा के पवित्र अवसर पर अश्लीलता फैलाने जैसा है. 

सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @veejuparmar नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है और इसके कैप्शन में लिखा गया है, 'नरक में भी जगह नहीं मिलेगी इन सबको.' यह वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन दी है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'क्या बेकार पीढ़ी हो गई है अब.' वहीं दूसरे यूजर ने इसे और भी गंभीर रूप से लेते हुए कहा, 'केस करो इनपर भी.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'सरस्वती पूजा के दिन भी अश्लीलता, क्या ही बोलूं.' एक और यूजर ने कॉलेज के प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा, 'ये कैसा मैनेजमेंट है इस कॉलेज का?' इसी बीच एक अन्य यूजर ने लिखा, 'नरक में जाएंगे ये सब.'

वीडियो ने किया विवाद को जन्म

यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से फैल रहा है कि इसके कारण एक नया विवाद खड़ा हो गया है. लोग इस वीडियो को लेकर कॉलेज प्रशासन और आयोजकों पर भी सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि इस प्रकार की अश्लीलता को किसी भी पवित्र कार्यक्रम में बढ़ावा नहीं देना चाहिए. सरस्वती पूजा के दिन ऐसे डांस का आयोजन करना समाज की संस्कृतियों के खिलाफ है और यह अपमानजनक है.

इस वीडियो के सामने आने के बाद जहां एक ओर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूटा है, वहीं दूसरी ओर कॉलेज प्रशासन की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है. लोग यह जानना चाहते हैं कि कॉलेज प्रबंधन ने इस प्रकार के अश्लील कार्यक्रम की अनुमति कैसे दी. इसके अलावा, कई लोगों ने इस वीडियो के आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ताकि इस प्रकार के घटनाओं को रोका जा सके.

India Daily