दिल्ली से बिहार जा रही बस ने टोल प्लाजा पर रौंदी बाइक, चाचा-भतीजे की मौके पर मौत
दिल्ली से बिहार जा रही एक बस ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक दर्दनाक हादसे को अंजाम दिया है. इस हादसे में गोपालगंज के रहने वाले चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई.
उत्तरप्रदेश: रविवार की सुबह कुशीनगर जिले के सलेमगढ़ टोल प्लाजा के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ. दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही बस ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को जोरदार टक्कर मारी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान अली मियां और उनके 21 साल के भतीजे अब्बास अंसारी के रूप में की गई है. दोनों बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुखदेव पट्टी गांव के रहने वाले थे.
घटनास्थल पर हुई मौत
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद बस अनियंत्रित होकर सामने खड़े एक ट्रक से टकरा गई. इस टक्कर में बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया.
रिश्तेदारी से लौट रहे थे चाचा-भतीजा
स्थानीय लोगों के अनुसार, अली मियां और अब्बास अंसारी अपने किसी रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ. जैसे ही उन्हें बस ने टक्कर मारी, दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही तरेया सुजान थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कुशीनगर भेज दिया.
दुर्घटना की खबर जैसे ही गोपालगंज पहुंची, मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल की ओर रवाना हो गए. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अली मियां अपने गांव में एक सम्मानित व्यक्ति थे और उनका भतीजा अब्बास पढ़ाई के साथ-साथ परिवार की मदद भी करता था. अचानक हुई इस दुर्घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया.
गांव में पसरा सन्नाटा
गांव के लोगों का कहना है कि एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत ने सबको हिला कर रख दिया है. आसपास के इलाकों में भी शोक की लहर है. लोग बस चालक की गिरफ्तारी और मृतकों के परिवार को उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
और पढ़ें
- गीली सड़क पर बिगड़ा ट्रक का बैलेंस, सामने आई कार को बेरहमी से कुचला, मौत का ऐसा खौफनाक वीडियो पहले नहीं देखा होगा
- 'बाप की रेलवे है...', आदमी ने ट्रेन के टॉयलेट को बनाया पर्सनल बेडरूम, Video देख चकरा गया लोगों का सिर!
- रुड़की न्यूज: भिखारी महिला निकली लाखों की मालकिन, खजाने का वीडियो देखकर दंग रह गए लोग