menu-icon
India Daily

मच्छर ने काटा तो सताया डेंगू का डर, थैली में पैक कर नगर निगम पहुंच गया शख्स ; Video में देखें पूरा बवाल

रायपुर में एक युवक मरे हुए मच्छर को पॉलीथिन में पैक कर नगर निगम पहुंचा. उसे डर था कि मच्छर के काटने से उसे डेंगू हो सकता है इसलिए उसने मच्छर की जांच कराने की मांग की.

princy
Edited By: Princy Sharma
Raipur Viral Video
Courtesy: X @Anurag_Dwary

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक अजीब और ध्यान खींचने वाली घटना सामने आई है. एक युवक प्लास्टिक की थैली में मरे हुए मच्छर भरकर नगर निगम ऑफिस पहुंचा. उसकी वजह सुनकर अधिकारी और वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. उस आदमी ने कहा कि उसे डर था कि उसे काटने वाले मच्छरों में से कोई डेंगू फैलाने वाला मच्छर हो सकता है और उसने इसकी जांच की मांग की.

यह घटना वामनराव लाखे वार्ड, गोपिया पारा में दंतेश्वरी मंदिर के पास हुई. उस आदमी की पहचान दौलल पटेल के रूप में हुई है. उसने बताया कि खराब सफाई की वजह से उसके इलाके में मच्छर तेजी से फैल रहे हैं. उसके मुताबिक, एक मच्छर ने उसे काटा, जिसके बाद उसे चिंता हुई कि कहीं उसे डेंगू न हो जाए. उसने तुरंत उस मच्छर को मार दिया और उसे सुरक्षित रख लिया.

पॉलिथीन बैग पैक किया मच्छर

सबसे पहले, दौलल डॉक्टर के पास गया और अपना डर ​​बताया. डॉक्टर ने उसे सुरक्षित रहने के लिए डेंगू का टेस्ट करवाने की सलाह दी. लेकिन दौलल यहीं नहीं रुका, उसने इस मामले को सीधे अधिकारियों के पास ले जाने का फैसला किया. उसने मरे हुए मच्छरों को एक पॉलिथीन बैग में पैक किया और नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग पहुंच गया.

मच्छर के बारे में जानना चाहता था दौलल

ऑफिस में, उसने अधिकारियों को मच्छर दिखाए और साफ-साफ कहा कि वह जानना चाहता है कि उसे काटने वाला मच्छर डेंगू वाला मच्छर था या सामान्य मच्छर. उसकी चिंता को गंभीरता से लेते हुए, नगर निगम की स्वास्थ्य टीम ने मच्छर की जांच की. जांच के बाद, डॉक्टरों ने पुष्टि की कि वह मच्छर डेंगू फैलाने वाला मच्छर नहीं था और उसके काटने से डेंगू का कोई खतरा नहीं था.

साफ-सफाई पर उठाए सवाल

रिपोर्ट से राहत मिलने के बावजूद, दौलल यहीं नहीं रुका. उसने नगर निगम पर अपने वार्ड में मच्छरों को कंट्रोल करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया. उसने कहा कि हर जगह कचरा और गंदगी है, जिससे मच्छरों के पनपने के लिए सही माहौल बन रहा है. उसने अपने इलाके में मच्छरों की समस्या के बारे में स्थानीय अधिकारियों और विपक्ष के नेता को भी बताया.