रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक अजीब और ध्यान खींचने वाली घटना सामने आई है. एक युवक प्लास्टिक की थैली में मरे हुए मच्छर भरकर नगर निगम ऑफिस पहुंचा. उसकी वजह सुनकर अधिकारी और वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. उस आदमी ने कहा कि उसे डर था कि उसे काटने वाले मच्छरों में से कोई डेंगू फैलाने वाला मच्छर हो सकता है और उसने इसकी जांच की मांग की.
यह घटना वामनराव लाखे वार्ड, गोपिया पारा में दंतेश्वरी मंदिर के पास हुई. उस आदमी की पहचान दौलल पटेल के रूप में हुई है. उसने बताया कि खराब सफाई की वजह से उसके इलाके में मच्छर तेजी से फैल रहे हैं. उसके मुताबिक, एक मच्छर ने उसे काटा, जिसके बाद उसे चिंता हुई कि कहीं उसे डेंगू न हो जाए. उसने तुरंत उस मच्छर को मार दिया और उसे सुरक्षित रख लिया.
एक मच्छर ... नाना पाटकर का ये डॉयलॉग ...
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) December 19, 2025
रायपुर में इस शख्स को लगा जिस मच्छर ने उसे काटा वो डेंगू का है सो सीधे उसको मारकर बांधा और पहुंचा नगर निगम के दफ्तर pic.twitter.com/rTO70gkISs
सबसे पहले, दौलल डॉक्टर के पास गया और अपना डर बताया. डॉक्टर ने उसे सुरक्षित रहने के लिए डेंगू का टेस्ट करवाने की सलाह दी. लेकिन दौलल यहीं नहीं रुका, उसने इस मामले को सीधे अधिकारियों के पास ले जाने का फैसला किया. उसने मरे हुए मच्छरों को एक पॉलिथीन बैग में पैक किया और नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग पहुंच गया.
ऑफिस में, उसने अधिकारियों को मच्छर दिखाए और साफ-साफ कहा कि वह जानना चाहता है कि उसे काटने वाला मच्छर डेंगू वाला मच्छर था या सामान्य मच्छर. उसकी चिंता को गंभीरता से लेते हुए, नगर निगम की स्वास्थ्य टीम ने मच्छर की जांच की. जांच के बाद, डॉक्टरों ने पुष्टि की कि वह मच्छर डेंगू फैलाने वाला मच्छर नहीं था और उसके काटने से डेंगू का कोई खतरा नहीं था.
रिपोर्ट से राहत मिलने के बावजूद, दौलल यहीं नहीं रुका. उसने नगर निगम पर अपने वार्ड में मच्छरों को कंट्रोल करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया. उसने कहा कि हर जगह कचरा और गंदगी है, जिससे मच्छरों के पनपने के लिए सही माहौल बन रहा है. उसने अपने इलाके में मच्छरों की समस्या के बारे में स्थानीय अधिकारियों और विपक्ष के नेता को भी बताया.