नई दिल्ली : क्रिकेट दुनिया भर में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय खेल है. इस खेल का खुमार भारत के साथ-साथ दुनिया भर के कई देशों में सिर चढ़कर बोलता है. यह खेल दुनिया भर में लाखों प्रशंसकों को आकर्षित करता है. ऐसे ही एक क्रिकेट प्रसंसक का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसको देखने के बाद यह समझ में आता है कि क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो आपके उत्साह को आगे बढ़ाकर रखता है. चाहे आपके एक पैर से ही क्यों न खेलते हों.
क्रिकेट को लेकर तमाम तरह के जुनूनी लोग देखनो को मिलते रहते हैं. लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जिसके आगे सभी लोग पीछे नजर आते हैं इसी तरह का कुछ इस वायरल वीडियो को देखन बाद लग रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर देखा जा सकता है कि क्रिकेट ग्राउंड पर एक बल्लेबाज बैट लेकर बैटिंग के लिए तैयार है. गेंदबाज के गेंदबाजी करते ही गेंद को उठा कर मारता है. इस पूरे वीडियो में गौर करने वाली बात ये है कि बल्लेबाज का एक ही पैर है और वो एक ही पैर से अपने जुनून और हौसले के दम पर मैदान पर खेलता नजर आ रहा है. भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में विशेष रूप से उत्साही क्रिकेट संस्कृतियां हैं, इन देशों क्रिकटे को लगभग एक धर्म के समान देखा जाता है.
How amazing is this guy batting on one 🦵
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) September 20, 2023
AN INSPIRATION ❤️ pic.twitter.com/PboTaixI4g
Cricket is for EVERYONE ❤️
— Cricket Shouts 🏏 (@crickshouts) September 20, 2023
Inspirational!
via @TheBarmyArmy
pic.twitter.com/v7qXMqJXGk
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खूब शेयर किया जा रहा है. इसको इंग्लैंड की बार्मी सेना नाम के यूजर ने शेयर किया है हालांकि यह वीडियो भारत का ही बताया जा रहा है. इसके कैप्शन में लिखा है ये प्रेरणादायक है मतलब क्रिकेट ही सबकुछ है.