Video: 'अंकल का ही स्वैग है...!' बस स्टैंड को चाचा ने बनाया डांस फ्लोर, हसीनाओं संग खूब लगाए जबरदस्त ठुमके

Old Uncle Dancing With Women: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बूढ़े अंकल बस स्टैंड पर खूबसूरत महिलाएं के बीच मजे से डांस कर रहे होते हैं.

Twitter
Princy Sharma

Old Uncle Dancing With Women Video: मौज-मस्ती करने की कोई उम्र नहीं होती है. बच्चों से लेकर बड़ो तक खूब मस्ती करते हैं. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया वायरल भी होते रहते हैं. फिलहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बूढ़े अंकल बस स्टैंड पर खूबसूरत महिलाएं के बीच मजे से डांस कर रहे होते हैं.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अंकल के चारों ओर 3 -4 हसीनाएं घेरा बनाकर नाच रही हैं. यह वीडियो देखकर किसी भी सिंगल व्यक्ति का दिमाग खराब हो सकता है. अब अंकल का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है. वीडियो में हॉलीवुड गाना 'प्लेबॉय' बज रहा होता है जिस पर अंकल और महिलाएं नाच रही होती हैं.

वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई धूम

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. इस क्लिप को @rareindianclips ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करने के तुरंत बाद 10k व्यूज आ चुके हैं. यह वीडियो आज यानी 15 अप्रैल 2025 को शेयर किया गया है. इस वीडियो हर देखकर सभी सिंगल ने चुप्पी साध ली है.

'अंकल जी...' 

क्लिप वायरल होने के तुरंत बाद लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अंकल जी...आग लगा दी.' दूसरे यूजर ने कहा, 'चाचा जी को बुढ़ापे में जवानी आ गई है.' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'चाचा अभी भी जवान हैं, क्या खाते हो हमें भी बता दो.'