मस्कट से मुंबई आ रही थी फ्लाइट, टॉयलेट में 'गंध' मचाते 51 साल के शख्स को पकड़ा

Passenger Arrested For Smoking In Flight: मस्कट से मुंबई आ रही विस्तारा की फ्लाइट में 'गंध' मचा रहे शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया. 51 साल का आरोपी कन्याकुमारी का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल, मामले की जांच पड़ताल जारी है. आरोपी के खिलाफ फ्लाइट रूल्स और IPC की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

India Daily Live
LIVETV

Passenger Arrested For Smoking In Flight: मस्कट से मुंबई आ रही एक फ्लाइट के टॉयलेट में 'गंध' मचाने वाले 51 साल के शख्स को क्रू मेंबर्स ने पकड़ लिया गया. फ्लाइट के लैंड होने के बाद आरोपी शख्स को एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया. आरोपी कन्याकुमारी का रहने वाला बताया जा रहा है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 51 साल के आरोपी की पहचान बालकृष्ण राजायन के रूप में हुई है. आरोप है कि बालकृष्ण फ्लाइट के टॉयलेट में सिगरेट पीते हुए पकड़े गए. क्रू मेंबर्स को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, उन्हें पकड़ लिया गया और फ्लाइट के लैंड होने के बाद उन्हें एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया.

विस्तारा की फ्लाइट संख्या UK234 की है घटना

एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि मस्कट से मुंबई की यात्रा के दौरान फ्लाइट के टॉयलेट में स्मोकिंग करने के आरोप में 51 साल एक यात्री को हिरासत में लिया गया. अधिकारी के मुताबिक, घटना विस्तारा की UK234 फ्लाइट में हुई, जो सोमवार रात 11:56 बजे मस्कट से महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के लिए रवाना हुई थी.

अधिकारी के मुताबिक, यात्री बालकृष्ण राजायन फ्लाइट के पिछले हिस्से में बने टॉयलेट में गए और सिगरेट सुलगा ली. उनके मुताबिक, राजायन तमिलनाडु के कन्याकुमारी से हैं. उन्होंने कहा कि टॉयलेट में राजायन के सिगरेट पीने की जानकारी फ्लाइट के पायलट को लगी. इसके बाद स्मोक डिटेक्टर के जरिए इसकी पुष्टि हुई कि बालकृष्ण राजायन फ्लाइट के टॉयलेट में सिगरेट पी रहे थे.

पायलट से मिली जानकारी के बाद एक्टिव हुए क्रू मेंबर्स

अधिकारी ने कहा कि जब पायलट ने क्रू मेंबर्स को जानकारी दी, तो उन्होंने टॉयलेट की तलाशी ली और वॉशबेसिन में सिगरेट का टुकड़ा पाया. उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह फ्लाइट के मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद क्रू मेंबर्स ने एयरपोर्ट पुलिस को इसकी जानकारी दी.

बालकृष्ण राजायन को ले जाने के दौरान उससे आरोपों के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध कबूल लिया और बताया कि उसने टॉयलेट में सिगरेट पी थी. राजयन ने वो माचिस भी दी थी जिसका इस्तेमाल सिगरेट जलाने के लिए किया गया था.

बाद में शहर के सहार थाने में लाए जाने के बाद बालकृष्ण राजायन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस के मुताबिक, राजयान ने जानबूझकर फ्लाइट के अंदर स्मोकिंग करके फ्लाइट अटेंडेंट के सुरक्षा नियमों को तोड़ा, जिससे हर यात्री खतरे में पड़ गया. आरोपी बालकृष्ण राजायन के खिलाफ फ्लाइट रूल्स की धारा 25 और भारतीय दंड संहिता की धारा 336 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने से संबंधित है. पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच जारी है.