'शिवलिंग की तरह अभिषेक, दूध से नहलाकर किया शुद्ध', पत्नी से तलाक लेने के बाद मां-बेटे ने अनोखे अंदाज में मनाया जश्न, देखें वीडियो
Mother perform milk bath celebration on son divorce: सोशल मीडिया पर इस वक्त एक युवक के तलाक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बेटे के तलाक पर मां ने उसका दूध से अभिषेक किया और इस मौके पर युवक ने केक भी काटा.
Mother perform milk bath celebration on son divorce: हर रिश्ते का अंत दुख और चुप्पी के साथ नहीं होता. कुछ लोग इसे एक नई शुरुआत के रूप में देखते हैं और इसे उत्सव की तरह मनाते हैं. हाल ही में एक व्यक्ति ने अपने तलाक को एक खुशी का मौका बनाया. उसने न सिर्फ केक काटकर अपनी आजादी का जश्न मनाया बल्कि अपनी पूर्व पत्नी को 120 ग्राम सोना और 18 लाख रुपये नकद देकर अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू किया. इस अनोखे उत्सव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं.
इस वीडियो की शुरुआत में व्यक्ति को जमीन पर बैठे देखा जा सकता है, जहां उनकी मां उन पर दूध डाल रही हैं. यह एक तरह का 'अभिषेक' था, जो आमतौर पर मंदिरों में शिवलिंग पर दूध या पानी चढ़ाने के लिए किया जाता है. यह रस्म शुद्धिकरण का प्रतीक मानी जाती है. इस मामले में इसका इस्तेमाल तलाक के बाद नई जिंदगी की शुरुआत के लिए किया गया. दूध से स्नान के बाद व्यक्ति ने नए कपड़े पहने और उत्सव की तैयारी शुरू की.
'हैप्पी डिवोर्स' लिखा केक और जश्न
उत्सव का मुख्य आकर्षण था एक चॉकलेट केक, जिस पर लिखा था- “हैप्पी डिवोर्स, 120 ग्राम सोना, 18 लाख नकद.” व्यक्ति ने बड़े उत्साह और मुस्कान के साथ केक काटा और अपने परिवार के साथ इस पल का आनंद लिया. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “खुश रहो और अपने आप को सेलिब्रेट करो, उदास मत हो. मैंने 120 ग्राम सोना और 18 लाख रुपये लिए नहीं, दिए हैं. मैं सिंगल हूं, खुश हूं, आजाद हूं. मेरी जिंदगी, मेरे नियम.”
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा होने के बाद से अब तक 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोगों ने इस अनोखे उत्सव पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ ने इसे मजेदार अंदाज में लिया, तो कुछ ने गंभीर टिप्पणियां कीं. एक यूजर ने लिखा, “मम्मी का लड़का! तुम्हारी पत्नी अब बेहतर जगह पर होगी.” एक अन्य ने कहा, “तुम्हारी मां को दूध डालते देख सब समझ आ गया. तुम्हारी पत्नी ने एक जहरीले रिश्ते से छुटकारा पा लिया. उसे बधाई.”
और पढ़ें
- 'दवा खाओ ऑफिस आओ हीरो...', बीमार कर्मचारी को बॉस ने छुट्टी देने से किया इनकार, वायरल चैट को लेकर इंटरनेट पर मचा हंगामा!
- ढाबे में अचानक फटा गैस सिलेंडर, आग का गोला बनकर धूं-धूं जली दुकान, खौफनाक Video आया सामने
- सेल्फी लेने के चक्कर में हटा दी सेफ्टी, 18000 फीट से गिरकर हुई मौत; वीडियो में देखें खौफनाक मंजर