गलती से खाते में आई 300 गुना ज्यादा सैलरी, कोर्ट ने कर्मचारी के पक्ष में सुनाया फैसला, कंपनी को किस गलती से लग गया चूना ?
जानकारी के मुताबिक, चिली में एक कंपनी में सहायक के तौर पर काम करने वाले इस व्यक्ति को लगभग 386 डॉलर प्रति माह मिलते थे. मई 2022 में उसके नियोक्ता ने गलती से उसके खाते में 127,000 डॉलर ट्रांसफर कर दिए.
चिली में एक कंपनी में कार्यरत एक व्यक्ति की उस समय लॉटरी लग गई, जब उसे अचानक अपने कंपनी से सामान्य वेतन से 300 गुना ज़्यादा वेतन मिल गया. एक साथ इतनी सैलरी मिलने के बाद उक्त शख्स ने नौकरी छोड़ दी, जिसके बाद कंपनी ने उसके खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया. वही अब उक्त शख्स कानूनी मुक़दमा जीत गया है उसे उसे वह पैसा अपने पास रखने की इजाज़त मिल गई है, जो उसे कंपनी से भूलवश प्राप्त हुई.
जानकारी के मुताबिक, चिली में एक कंपनी में सहायक के तौर पर काम करने वाले इस व्यक्ति को लगभग 386 डॉलर प्रति माह मिलते थे. मई 2022 में उसके नियोक्ता ने गलती से उसके खाते में 127,000 डॉलर ट्रांसफर कर दिए. कंपनी के प्रतिनिधियों के अनुसार, उसने शुरू में पैसे लौटाने का वादा किया था, लेकिन तीन दिन बाद ही इस्तीफ़ा दे दिया. इसके बाद तीन साल तक क़ानूनी लड़ाई चली, जिसमें कंपनी ने उसपर चोरी का आरोप लगाया था. हालांकि कोर्ट ने इसे चारि का मामला नहीं माना और फैसला उक्त कर्मचारी के पक्ष में सुनाया, जिसके बाद उस शख्स को वह पैसा अपने पास रखने की इजाज़त मिल गई है, जो उसे कंपनी से भूलवश प्राप्त हुई.
कोर्ट ने आपराधिक मुकदमा चलाने से किया इंकार
जज ने अपने फैसले में कहा कि इस मामले में आपराधिक मुकदमा नहीं चलाया जा सकता. कंपनी ने कहा है कि वह पैसे वापस पाने के लिए हर कानूनी रास्ता अपनाएगी, जिसमें फैसले को रद्द करने की याचिका भी शामिल है. कंपनी ने कहा कि वह फैसले की समीक्षा के लिए हर संभव कानूनी कदम उठा रही है. कोर्ट के फैसले से कर्मचारी को अभी बड़ी राहत मिली है, लेकिन अगर कंपनी की तरफ से कोर्ट के फैसले को चुनौती दी तो इस मामले में दोबारा सुनवाई भी हो सकती है और उक्त कर्मचारी को पैसे लौटाने भी पड़ सकते हैं.
और पढ़ें
- PM शहबाज शरीफ का लड़की संग प्राइवेट वीडियो हुआ लीक! पाकिस्तान में आया भूचाल, यहां समझें पूरा खेला
- Crocodile Drags Women: नदी में नहाने गई थी महिला, पीछे से आया मगरमच्छ और फिर बनाया निवाला, सामने आया खौफनाक वीडियो
- 'शिवलिंग की तरह अभिषेक, दूध से नहलाकर किया शुद्ध', पत्नी से तलाक लेने के बाद मां-बेटे ने अनोखे अंदाज में मनाया जश्न, देखें वीडियो