menu-icon
India Daily

खाया नहीं एक बार में निगल गया पूरा बर्गर, पड़ गए लेने के देने; अब अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा शख्स

एक युवक ने मजाक में पूरा बर्गर एक ही बार में निगल लिया, जिसके बाद उसकी हालत बेहद नाजुक हो गई. उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है और पुलिस घटना की जांच कर रही है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Man critical after swallowing whole burger in one go india daily
Courtesy: canva

एथेंस के पास कोरोपी शहर में दोस्तों के साथ खाने गए एक 22 वर्षीय युवक की लापरवाही जानलेवा बन गई. मजाक में पूरा बर्गर एक बार में निगलने की कोशिश ने उसे अस्पताल पहुंचा दिया, जहां वह फिलहाल वेंटिलेटर पर जिंदगी से जूझ रहा है.

 प्रत्यक्षदर्शियों के बताया कि युवक अचानक जमीन पर गिर पड़ा और कुछ मिनटों तक सांस भी नहीं ले पाया. डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को बेहद गंभीर बताया है, जबकि पुलिस घटना से जुड़े वीडियो और परिस्थितियों की जांच कर रही है.

‘जोक’ बना जानलेवा हादसा

घटना तब हुई जब युवक दोस्तों के साथ भोजन कर रहा था और मजाक में पूरा बर्गर एक ही बार में निगलने लगा. चंद सेकंड बाद वह घबराहट की हालत में इधर-उधर भागने लगा, मानो बर्गर बाहर निकालना चाहता हो. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह एक खंभे से पीठ टकराते हुए खुद को राहत देने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह बर्गर बाहर नहीं निकाल पाया और अचानक गिर पड़ा.

दो मिनट तक नहीं आई सांस

युवक के दोस्तों ने बताया कि बर्गर निगलने के तुरंत बाद वह “पैनिक अटैक जैसा” अनुभव कर रहा था. कुछ ही पलों में उसकी सांसें बंद हो गईं और करीब दो मिनट तक कोई श्वास नहीं दिखी. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आपातकालीन सेवा को बुलाया. मेडिकल टीम ने उसे गंभीर हालत में जी. जेन्निमातास अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तुरंत वेंटिलेशन शुरू किया.

पुलिस कर रही है फुटेज की जांच

स्थानीय पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है. पुलिस प्रवक्ता कॉन्सटांटिना डिमोग्लिदू ने बताया कि रेस्टोरेंट के सीसीटीवी फुटेज जुटाए जा रहे हैं ताकि पता चल सके कि युवक को किसी ने ऐसा करने के लिए उकसाया था या नहीं. अधिकारी यह जानना चाहते हैं कि यह महज मजाक था या दोस्तों ने उसे चुनौती दी थी.

डॉक्टर बोले ‘चमत्कार से बचा’

डॉक्टर मिखालिस ज्यानाकोस ने कहा कि युवक की स्थिति 'अत्यंत गंभीर' है और उसके कई अंगों को नुकसान पहुंचा है. उनका कहना है कि बिना चबाए पूरा बर्गर निगलना बेहद खतरनाक है और ऑक्सीजन की कमी से मस्तिष्क को स्थायी क्षति हो सकती है. अस्पताल प्रशासन ने ऐसे खतरनाक मजाक से दूर रहने की अपील की है.