menu-icon
India Daily

'बौना बोल दिया उसको, नहीं बोलना था...', भारत की हार के बाद इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में पहला टेस्ट मैच जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. अब इससे जुड़े मीम्स तेजी से वायरल हो रहे हैं.

princy
Edited By: Princy Sharma
'बौना बोल दिया उसको, नहीं बोलना था...', भारत की हार के बाद इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़
Courtesy: X

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में पहला टेस्ट मैच खेला गया, जहां टीम इंडिया को 30 रनों से निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा. यह हार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत के लिए भारी साबित हुई. केवल 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारतीय टीम लड़खड़ा गई और लक्ष्य तक पहुंचने में विफल रही जिससे WTC प्वाइंट टेबल में उसकी स्थिति पर गहरा असर पड़ा.

इस मैच से पहले, भारत आराम से दूसरे स्थान पर था. हालांकि, पहला टेस्ट हारने के बाद अब वह प्वाइंट टेबल में श्रीलंका से भी नीचे खिसक गया है. इस हार ने भारत के प्रदर्शन और मौजूदा WTC चक्र में उसकी संभावनाओं को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं. इस मैच में भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ गई है. हर कोई मजेदार मीम्स शेयर कर रहा है.

एक्स पर यूजर ने 'बौना' वाले कमेंट को लेकर मजेदार मीम शेयर किया है.

एक यूजर ने वीडियो शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा, 'इसीलिए मैंने कहा, डब्ल्यूटीसी चैंपियन कप्तान टेम्बा बावुमा का सम्मान करें.'

वहीं, एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए बौना वाले कमेंट पर मजेदार मीम शेयर किया है. 

एक अन्य यूजर ने जसप्रीत बुमराह और बावुमा से जुड़ा मीम एक्स पर पोस्ट किया है.

वहीं, एक और यूजर ने मीम शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'टेम्बा बावुमा का अर्धशतक'

कई लोगों की तरह एक और शख्स ने जसप्रीत बुमराह और बावुमा से जुड़ा मजेदार मीम शेयर किया.