menu-icon
India Daily

महाकुंभ में क्या क्या हो रहा है..अब रिपोर्टर के हाथ से माइक छीनकर फरार हुआ युवक, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

महाकुंभ से जुड़ा एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक रिपोर्टर महाकुंभ के अनुभव पर एक व्यक्ति का इंटरव्यू ले रहा था. तभी पास खड़ा एक शख्स इंटरव्यू सुनते-सुनते अचानक माइक छीनकर भाग जाता है. इस वीडियो ने सभी को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया है.

princy
Edited By: Princy Sharma
महाकुंभ में क्या क्या हो रहा है..अब रिपोर्टर के हाथ से माइक छीनकर फरार हुआ युवक, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
Courtesy: Twitter

Mahakumbh Viral Video: इन दिनों महाकुंभ का समय चल रहा है, तो महाकुंभ से जुड़े कई मजेदार और हैरान कर देने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. कभी माला बेचने वाली लड़की सुर्खियां बटोरती है तो कभी वहां के अनोखे जुगाड़ और भीड़भाड़ के वीडियो वायरल हो जाते हैं. अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़के की हरकत ने लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया है.

वायरल वीडियो में एक रिपोर्टर महाकुंभ में आए एक व्यक्ति का इंटरव्यू ले रहा था. रिपोर्टर उससे महाकुंभ के अनुभव और वहां की व्यवस्थाओं के बारे में सवाल कर रहा था. तभी, एक और शख्स पास खड़ा होकर इंटरव्यू को ध्यान से सुनने लगता है. रिपोर्टर उसे थोड़ी दूरी बनाए रखने को कहता है.

पहले तो वह शख्स शांत होकर पीछे खड़ा हो जाता है, लेकिन कुछ देर बाद वह अचानक सही मौका पाकर रिपोर्टर के हाथ से माइक छीन लेता है और तेजी से भाग जाता है. वीडियो में यह भी दिखता है कि माइक लेकर भागते हुए शख्स का पीछा वहां मौजूद अन्य लोग कर रहे हैं.

स्क्रिप्टेड या असली? 

यह वीडियो असली है या स्क्रिप्टेड, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन वीडियो को देखकर लोग हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. कुछ यूजर्स इसे मजाकिया घटना बता रहे हैं, तो कुछ लोग सोच में पड़ गए हैं कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया.  इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म *X (पहले ट्विटर) पर @GaneshBhamu87 नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'महाकुंभ में माहौल पूरी तरह हंसी-मजाक का बना रखा है लोगों ने, अब रिपोर्टर साहब का माइक लेकर लड़का फरार.'  खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1 लाख 71 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।