हर रोज 14 लाख खर्च करती है इस अरबपति की पत्नी, लोगों को गुस्सा दिलाने के लिए शेयर करती है लग्जरी लाइफ के वीडियो
लिंडा एंड्रेड का कहना के कि वे आलोचनाओं को दिल पर नहीं लेतीं क्योंकि ये आलोचनाएं ही उन्हें फेमस बनाती हैं.
Linda Andrade: 24 साल की लिंडा एंड्रेड सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं. साथ ही साथ वह एक करोड़पति शख्स की पत्नी भी हैं. लिंडा के शौक और उनके खर्चे और उनकी लग्जरी लाइफ के बारे में जब आप जानेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे. लिंडा नियमित तौर पर अपनी लग्जरी लाइफ की तस्वीरें और वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
एक अरबपति बिजनेसमैन से की है शादी
उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल के अनुसार लिंडा दुबई की रहने वाली हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख जबकि टिकटॉक पर 7 लाख फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर उनकी लग्जरी लाइफ की वीडियोज देखकर आपको पता चल जाएगा कि लिंडा की हैसियत क्या है. लिंडा ने एक अरबपति बिजनेसमैन से शादी की है.
लिंडा को अपनी लग्जरी लाइफ के लिए सहनी पड़ती हैं आलोचनाएं
उनकी इस वीडियो को 10.7 मिलियन व्यूज मिले थे. हालांकि लिंडा को उनकी इस वीडियो के लिए कुछ आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी थीं, क्योंकि लोग उनकी लग्जरी लाइफ की तुलना खुद की लाइफ से करने लगे थे. एक यूजर ने उनकी इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा था- यहां में अपने घर में रोशनी के लिए संघर्ष कर रहा हूं, यह एक प्रकार की बर्बादी मुझे बीमार बना देती है.
हालांकि इसमें एक पैंच है. लिंडा ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा कि वह वीडियो बनाने के लिए अपने खर्चों को बढ़ा-चढ़ाकर बताती हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मैंने अपनी एक अन्य वीडियो में कहा था कि मैंने पीने के लिए 24 कैरेट गोल्ड की कॉफी खरीदी.
क्या है लिंडा एंड्रेड की इच्छा
लिंडा एंड्रेड ने कंमेंट्स को लेकर कहा था कि वह कमेंट्स को बहुत कम पढ़ती हैं, हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनके खर्चों के दावों को बड़ी गंभीरता से ले लेते हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी आलोचनाओं पर भी परेशान नहीं होतीं क्योंकि आखिरकार ये उन्हें वायरल होने में मदद करते हैं. एंड्रेड ने कहा कि उनकी इच्छा है कि वह एक टीवी स्टार बनें.
यह भी पढ़ें: विराट-अनुष्का ने दोस्तों से कहा- प्लीज वर्ल्ड कप के टिकट ना मांगें, फैंस बोले- 'तो फिर...'