पुलिस स्टेशन से पालतू कुत्ते को मुंह में दबाकर ले गया तेंदुआ, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल
जंगली जानवरों को लेकर पहाड़ों पर हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं. आए दिन जंगल के खूंखार जानवर भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों में दाखिल हो रहे हैं और पालतू जानवरों को अपना शिकार बना रहे हैं.
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में जंगल के खूंखार जानवरों का रिहायशी इलाकों में दखल लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा वीडियो नैनीताल के बेतालघाट का है, जहां एक तेंदुआ बेतालघाट पुलिस स्टेशन में घुसकर एक कुत्ते को अपने मुंह में दबाकर ले गया. यह पूरी घटना पुलिस स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
यह घटना 17 नवंबर 2025 की है. रात के अंधेरे में एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में आता है और पुलिस स्टेशन का गेट खुला पाकर उसमें दाखिल हो जाता है. तेंदुए के देखकर कुत्ता अपनी जान की परवाह किए बिना उस पर झपड़ पड़ता है लेकिन तेंदुए के आए उसकी एक नहीं चलती. आखिरकार तेंदुआ उसे अपने मुंह में दबाकर वहां से भाग जाता है.
कुत्ते ने दिखाई हिम्मत
इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे कुत्ता हिम्मत दिखाकर तेंदुए से भिड़ जाता है. अगर यहां कोई इंसान होता तो उसकी पेंट गीली हो गई होती.
तेंदुए के चंगुल से छूटकर भागा कुत्ता
तेंदुआ भले ही कुत्ते को अपने जबड़े में दबाकर वहां से ले गया लेकिन कहा जा रहा है कि कुत्ता तेंदुए की पकड़ से छूटकर वहां से भागने में कामयाब रहा.
पुलिस स्टेशन भी सुरक्षित नहीं
इस वीडियो पर सवाल उठ रहे हैं कि जब पुलिस स्टेशन भी तेंदुए से सुरक्षित नहीं हैं तो आम रिहायशी इलाकों में डर का क्या माहौल होगा इस बात का अंदाजा साफ तौर पर लगाया जा सकता है. इससे पहले भी इसी तरह का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक गुलदार घात लगाकर घर के बाहर बैठा रहा और मौका पाकर उसने एक पालतू कुत्ते को अपना शिकार बना लिया.
लगातार गंभीर हो रहे हालात
जंगली जानवरों को लेकर पहाड़ों पर हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं. आए दिन जंगल के खूंखार जानवर भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों में दाखिल हो रहे हैं और पालतू जानवरों को अपना शिकार बना रहे हैं. अगर एक्शन नहीं लिया गया तो इंसान भी किसी क्षण इनका शिकार हो सकते हैं.