menu-icon
India Daily

जापानी डांसर्स ने भोजपुरी सांता क्लॉज गाने पर किया तूफानी डांस, एक बार वीडियो देखकर नहीं भरेगा दिल, लूप में कई बार देखने की गारंटी

क्रिसमस के मौके पर सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें जापान की कुछ युवा डांसर्स भोजपुरी स्टाइल में रिमिक्स किए गए सांता क्लॉज गाने पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं. यह गाना मूल रूप से मशहूर क्रिसमस कैरोल 'जिंगल बेल्स' का देसी वर्जन है, जिसे भोजपुरी में 'जिंगल बेलवा' कहा जाता है.

antima
Edited By: Antima Pal
जापानी डांसर्स ने भोजपुरी सांता क्लॉज गाने पर किया तूफानी डांस, एक बार वीडियो देखकर नहीं भरेगा दिल, लूप में कई बार देखने की गारंटी
Courtesy: x

क्रिसमस के मौके पर सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें जापान की कुछ युवा डांसर्स भोजपुरी स्टाइल में रिमिक्स किए गए सांता क्लॉज गाने पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं. यह गाना मूल रूप से मशहूर क्रिसमस कैरोल 'जिंगल बेल्स' का देसी वर्जन है, जिसे भोजपुरी में 'जिंगल बेलवा' कहा जाता है. गाने की धुन पर जापानी लड़कियां इतने जोश के साथ ठुमके लगा रही हैं कि देखने वाला बार-बार वीडियो देखने पर मजबूर हो जाता है.

जापानी डांसर्स ने भोजपुरी सांता क्लॉज गाने पर किया तूफानी डांस

वीडियो में जापानी डांसर्स ट्रेडिशनल जापानी ड्रेस की जगह कैजुअल कपड़ों में नजर आ रही हैं. वे भोजपुरी गाने की बीट पर परफेक्ट स्टेप्स मैच कर रही हैं. गाने के बोल कुछ इस तरह हैं - "जिंगल बेलवा जिंगल बेलवा अवेला, दाढ़ी वाला अंकल बच्चन के झोला लेके आवेला...". यह देसी टच वाला गाना पहले से ही व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर खूब शेयर हो रहा था, लेकिन अब जापानी डांसर्स के इस परफॉर्मेंस ने इसे नया लाइफ दे दिया है.

यह वीडियो दिखाता है कि भारतीय संस्कृति और म्यूजिक कितनी जल्दी दुनिया भर में फैल रहा है. पहले जापानी डांसर्स बॉलीवुड गानों जैसे 'नाटू नाटू' पर डांस करके वायरल हो चुके हैं, अब भोजपुरी क्रिसमस सॉन्ग पर उनका यह अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट्स में लिख रहे हैं - "वाह! भोजपुरी अब जापान पहुंच गया", "यह डांस देखकर क्रिसमस और मजेदार हो गया", "लूप में देख रहा हूं, रुकने का मन नहीं कर रहा".

एक बार वीडियो देखकर नहीं भरेगा दिल

क्रिसमस के त्योहार में ऐसे वीडियो खुशियां दोगुनी कर देते हैं. इस साल कई देसी वर्जन के क्रिसमस गाने वायरल हो रहे हैं, जैसे पंजाबी स्टाइल में 'येशु दी बले बले' या अन्य रीमिक्स. लेकिन जापानी डांसर्स वाला यह वीडियो सबसे अलग और मजेदार है. विशेषज्ञों का कहना है कि ग्लोबलाइजेशन की वजह से अलग-अलग देशों की संस्कृतियां आपस में मिल रही हैं, और म्यूजिक इसका सबसे अच्छा माध्यम है. अगर आप भी क्रिसमस की मस्ती में डूबना चाहते हैं तो यह वीडियो जरूर देखें.

इस वीडियो की पुष्टि इंडिया डेली लाइव नहीं करता है.