गुजरात के सूरत शहर में एक 57 वर्षीय शख्स के साथ एक ऐसा चमत्कार हुआ जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. शख्स एक नींद में एक एक इमारत की 10 वीं मंजिल से गिरता है और 8वीं मंजिल की खिड़की के बाहर लगी लोहे की गिर्ल में आकर फंस जाता है. यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है.
दमकल अधिकारी ने बताया कि नितिन आदिया रेस्क्यू किये जाने से पहले करीब एक घंटे तक खिड़की के बाहर उल्टे लटके रहे और दर्द से कराहते रहे. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में वह आठवीं मंजिल के बाहर खिड़की पर लगे लोगे के ग्रिल में फंसे हुए हैं. उनके पैरों में रस्सी बंधी हुई है और कुछ लोग उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं.
Surat, Gujarat: An elderly man fell from the 10th floor of a building in Jahangirabad but got stuck on the 8th-floor railing and was safely rescued by the Fire Brigade.
— IANS (@ians_india) December 25, 2025
( Source : Surat Fire Brigade) pic.twitter.com/SMEgKWpht7
दमकल विभाह के अधिकारियों ने बताया कि आदिया सूरत के जहांगीराबाद इलाके में टाइम्स गैलेक्सी बिल्डिंग स्थित अपने फ्लैट की खिड़की के पास सो रहा था तभी वह गलती से खिड़की के बाहर निकल गया.
उन्होंने बताया कि अगर आदिया 8वीं मंजिल की खिड़की में लगी लोहे की ग्रिल में ना फंसते तो उनकी मौत निश्चित थी या उन्हें गंभीर चोटें आ सकती थीं.
सुबह करीब 8 बजे दमकल विभाग को एक आपातकालीन कॉल आया जिसके बाद जहांगीरपुरा, पालनपुर और अदाजन के दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया.
उन्होंने बताया कि दसवीं मंजिल से रस्सियों और बेल्टों का उपयोग करते हुए बचाव अभियान चलाया गया और व्यक्ति को सुरक्षित आठवीं मंजिल की सामने वाली खिड़की से अंदर लाया गया.
रेस्क्यू के बाद आदिया को तुरंत एंबुलेंस से गुरुकृपा अस्पताल ले जाया गया. आदिया के साथ जो हुआ वह किसी चमत्कार से कम नहीं था. पहले खिड़की से गिरना और फिर दूसरी खिड़की के ग्रिल में फंस जाना. ऐसे चमत्कार सदियों में एक बार होते हैं.