'ये दिल्ली वाले नहीं मानेंगे...', IPL मैच के दौरान स्टेडियम में फैंस के बीच हुई जमकर लड़ाई, Video हुआ वायरल
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें IPL मैच के दौरान कुछ दर्शकों के बीच बहस होती दिख रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बहस बैठने की व्यवस्था के कारण हुई थी.
IPL Fight Viral Video: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक ऐसा क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसे देश भर में लाखों लोग पसंद करते हैं. दर्शक अपनी पसंद की टीम का समर्थन करते हैं और स्टेडियम में उनके मैच देखने भी आते हैं. IPL मैच को लाइव देखना बहुत मजेदार भी होता है, लेकिन यह जरूरी है कि आप हर समय शांति बनाए रखें. हालांकि, 16 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में हुए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच में ऐसा नहीं हुआ.
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ दर्शकों के बीच बहस होती दिख रही है. इस बहस का सही कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बहस बैठने की व्यवस्था के कारण हुई थी. आस-पास के लोगों ने लड़ाई को रोकने की कोशिश की और फिर बाद में सुरक्षाकर्मियों ने इसे रोक दिया.
लड़ाई का वीडियो वायरल
वीडियो को 713.3K से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसे X (पहले ट्विटर) पर 'Ghar Ke Kalesh' यूजरनेम वाले यूजर ने पोस्ट किया था. कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपने विचार शेयर किए. एक यूजर ने लिखा, 'आराम से भाई आराम से. मैच देखने आए हो कोई अखाड़े में नहीं. टेंटा ही खड़ा करना है तो किसी अखाड़े में जाओ. दूसरों को तो मैच देखने दो.'
'दिल्ली वाले...'
दूसरे यूजर ने लिखा, ''मुझे हंगामा फिल्म में आफताब और अक्षय खन्ना के बीच का वह सीन याद आ गया'. एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'आज फिर से. दिल्ली वाले कभी नहीं मानेंगे.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'आखिरकार ये दिल्ली के फैंस है.'