'बहुत जरूरी था,' रेस्क्यू एकेडमी ने बनाई ऐसी मशीन जो बाढ़ में बचाएगी लोगों की जिंदगी

ITUS Water Drone: भारतीय रेस्क्यू एकेडमी ने बाढ़ से लोगों की जान बचाने के लिए डिजाइन किए गए ITUS वॉटर ड्रोन की पेशकश की है. ITUS वॉटर ड्रोन में कई शानदार सुविधाओं हैं जो इसे बाढ़ बचाव कार्यों के लिए परफेक्ट बनाता है. यह बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए बनाया गया है. देश में लगातार आने वाली बाढ़ को देखते हुए, भारतीय रेस्क्यू एकेडमी इंवेंशन किया है.

Social Media
India Daily Live

Indian Rescue Academy: भारत में कई ऐसे राज्य हैं भारी बारिश होने की वजह से बाढ़ का सामना करना पड़ जाता है. बाढ़ के कारण कई राज्यों में तबाही का मंजर देखने को मिलता है. इसके साथ कई लोगों की जान भी चली जाती है. भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र और गुजरात में लगातार आने वाली बाढ़ को देखते हुए, भारतीय रेस्क्यू एकेडमी ने नया इंवेंशन किया है. 

अब भारतीय रेस्क्यू एकेडमी ने बाढ़ से लोगों की जान बचाने के लिए डिजाइन किए गए ITUS वॉटर ड्रोन की पेशकश की है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया है. यूजर्स इस अनोखी इंवेंशन को देख काफी भारतीय रेस्क्यू एकेडमी की तारीफ कर रहे हैं. 

ITUS वॉटर ड्रोन के फीचर्स 

ITUS वॉटर ड्रोन में कई शानदार सुविधाओं हैं जो इसे बाढ़ बचाव कार्यों के लिए परफेक्ट बनाता है. ITUS वॉटर ड्रोन ऑटोमेटिक काम करता है. यह खुद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कार्य क्षमता बनाए रखते हुए पलट जाने पर यह सही तरीके से खुद को सही कर सकता है. इसमें जेट पंप मौजूद है जो बेहतर स्पीड मेंटेन करता है. 

समुद्री राज्य के लिए है परफेक्ट

ITUS वॉटर ड्रोन मुश्किल समुद्री वातावरण का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है. शानदार वॉटर ड्रोन 1.25 मीटर तक की लहर की ऊंचाई को संभाल सकता है. साथ में , समुद्री राज्य में  प्रभावी ढंग से काम कर सकता है. ITUS वॉटर ड्रोन 100 किलोग्राम का वजन को झेल सकता है जो बाढ़ में फंसे व्यक्ति को आसानी से बचा सकता है. इसकी स्पीड काफी अच्छी होनी की वजह से कम समय से बचाव प्रयासों को बढ़ाने की अनुमति देता है.