Budget 2026

सेल्फी लेने के चक्कर में हटा दी सेफ्टी, 18000 फीट से गिरकर हुई मौत; वीडियो में देखें खौफनाक मंजर

China Hiker Death: चीन के सिचुआन में 25 सितंबर को एक बड़ा हादसा हुआ. यहां बर्फीले पहाड़ से गिरने के बाद 31 वर्षीय मिस्टर होंग की मौत हो गई.

X (@dreamsNscience)
Shilpa Srivastava

China Hiker Death: चीन के सिचुआन में 25 सितंबर को एक बड़ा हादसा हुआ. यहां बर्फीले पहाड़ से गिरने के बाद 31 वर्षीय मिस्टर होंग की मौत हो गई. बता दें कि होग लगभग 5588 मीटर (18,000 फीट से ज्यादा) ऊंचे माउंट नामा पर हाइकिंग कर रहे थे. वो हाइकर्स के एक ग्रुप का हिस्सा थे. 

कैसे हुआ हादसा: यह हादसा तब हुआ, जब मिस्टर होंग फोटो लेने के लिए क्रेवास के पास गए. क्रेवास का मतलब एक गहरी दरार होती है. ज्यादा अच्छी फोटोज लेने के लिए, उन्होंने अपनी सेफ्टी रोप हटा दी. वह बर्फ काटने वाली कुल्हाड़ी का भी इस्तेमाल नहीं कर रहे थे, जो ऐसी बर्फीली ढलानों पर सुरक्षा के लिए जरूरी है.

ऐसे में मिस्टर होंग बर्फ पर फिसल गए और पहाड़ से लगभग 200 मीटर (करीब 650 फीट) नीचे गिर गए। यह हादसा होते हुए ग्रुप के अन्य लोग देखते रह गए। बाद में ऑनलाइन शेयर किए गए एक वीडियो में वह पल दिखाया गया है जब वह फिसलकर बर्फीली ढलान पर गायब हो गए.

बचाव दल के पहुंचने से पहले ही हो गई मृत्यु:

उन्हें बचाने के लिए बचाव दल तुरंत पहुंच गए, लेकिन जब तक वो उनके पास पहुंचे, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद उन्हें गोंगगा माउंटेन टाउन लाया गया, जो वहीं पास में मौजूद है। अधिकारियों का कहना है कि ग्रुप ने सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। साथ ही बताया कि इस माउंटेनियरिंग ग्रुप के पास सही माउंटेनियरिंग परमिट नहीं थे। 

उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को अपनी हाइकिंग के बारे में नहीं बताया था और न ही बेसिक माउंटेन सेफ्टी नियमों का भी पालन नहीं किया. एक अधिकारी ने कहा, "अगर उन्होंने क्रैम्पन पहने रहते और रस्सी से बंधे रहते, तो शायद यह दुर्घटना न होती."ॉ