menu-icon
India Daily

Video: खेलते समय कढ़ाई के हैंडल में फंसा बच्ची का पैर, चीख-चीखकर रोने लगी लड़की; फिर जो हुआ देख हंसी रोक नहीं पाए लोग

Funny Viral Video: वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्ची खेल-खेल में अपना पैर कढ़ाई के हैंडल में फंसा लेती है. चलिए नजर डालते हैं इस वायरल वीडियो पर

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Girl Leg Stuck In Pan Handle Video
Courtesy: Instagram

Girl Leg Stuck In Pan Handle: छोटे-छोटे बच्चे कब क्या कर जाएं, यह कोई नहीं बता सकता. अक्सर अनजाने में ऐसे काम कर बैठते हैं जिसका खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है. ऐसी कई चीजें हैं जो हममें से कई लोगों के साथ हुई हैं, जिनमें बिना जाने-समझे अपने मुंह में पैसा डालना और कभी-कभी ऐसी चीजें खाना शामिल है जो हमारे माता-पिता को उनके बारे में जाने बिना खाने योग्य नहीं हैं. फिलहाल एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे का पैर कढ़ाई के हैंडल में फंसता नजर आ रहा है.

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्ची खेल-खेल में कढ़ाई के हैंडल में अपना पैर फंसा लेती है.बच्ची अपना पैर बाहर निकालने की कई कोशिश करती है, लेकिन उसका पैर बाहर नहीं निकलता है. इसके बाद वह जोर-जोर से रोने लगती हैं. ऐसे में बच्ची के माता-पिता आते हैं और कढ़ाई के हैंडल से पैर निकालने की कोशिश करते हैं.  थोड़ी समय बाद बच्ची का पैर निकल जाता है. फिलहाल यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और भले ही ऐसी घटनाएं अक्सर मजाकिया तौर पर देखी जाती हैं, लेकिन इससे बच्चों की जान को खतरा हो सकता है.

तेजी से वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sayko.sh अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इस वीडियो को दो मिलियन से ज्यादा व्यूज और पच्चीस हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही कई यूजर्स इस पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं.

लोगों ने किया कमेंट

एक यूजर ने लिखा, 'जब मैं बच्चा था तो मेरा सिर एक बक्से में फंस गया था,' जबकि दूसरे ने लिखा, 'मेरे बच्चे भी ऐसे ही हैं.' एक तीसरे व्यक्ति ने लिखा, 'पागल लड़की;, जबकि दूसरे ने लिखा, 'जब मैं बच्चा था तो मैंने अपना सिर स्कूल की खिड़की में फंसा लिया और सभी छात्र चले गए.'