सुकून से जिंदगी बिताने के लिए लड़की ने छोड़ी बैंक PO की सरकारी नौकरी, लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
वाणी ने बताया कि 2022 में उन्हें आईबीपीएस के जरिए पीएनबी में पीओ की नौकरी मिली थी और वह लोन डिपार्टमेंट में हेड थीं. हालांकि कुछ ही सालों की नौकरी में उनकी मानसिक शांति भंग होने लगी और उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया.
140 करोड़ की आबादी वाले जैसे देश में सरकारी नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है. लोग दिन रात मेहनत कर सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं ताकि उनकी सारी जिंदगी सुकून से कट सके लेकिन इस कहानी में उल्टा हुआ है. यहां एक लड़की ने सुकून से जीने के लिए अपनी बैंक की सरकारी नौकरी छोड़ दी.
29 साल की वाणी ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी शेयर कर बताया कि उन्होंने महज कुछ ही सालों में अपनी पंजाब नेशनल बैंक की नौकरी छोड़ दी.
बैंक पीओ की नौकरी छोड़ी
वाणी ने बताया कि 2022 में उन्हें आईबीपीएस के जरिए पीएनबी में पीओ की नौकरी मिली थी और वह लोन डिपार्टमेंट में हेड थीं. हालांकि कुछ ही सालों की नौकरी में उनकी मानसिक शांति भंग होने लगी और उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'सभी हीरो टोपी नहीं पहनते, कुछ तो बस जहरीली नौकरियां छोड़ देते हैं. इसलिए मैं उस चैप्टर को ही बंद कर दिया जो मेरे काम का नहीं था.'
पैसा तो मिल रहा था लेकिन चैन नहीं
वाणी ने कहा कि इस नौकरी ने उन्हें आर्थिक रूप से तो खूब मजबूत बनाया लेकिन उनके मन की शांति चली गई. उन्होंने कहा कि नौकरी से पहले उनकी जिंदगी अच्छी चल रही थी और खुश रहती थीं, ऐसे में उन्होंने मानसिक शांति को चुना.
आईकार्ड को किया जमा
वीडियो के अंत में वाणी ने कहा कि वह किसी को डिमोटिवेट नहीं करना चाहती लेकिन उन्हें ऐसा ही लगा. वीडियो में वाणी इस्तीफा देने के बाद अपना आईकार्ड जमा करवाती दिख रही हैं. वह कहती हैं कि इस्तीफा देने के बाद वह काफी खुश महसूस कर रही हैं. उन्होंने एक अन्य वीडियो में बताया कि यह फैसला कभी आसान नहीं था लेकिन मेरे परिवार ने मुझे समझा और मेरा सपोर्ट किया.
लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
वाणी के इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. कुछ लोगों ने जहां उनके फैसले का समर्थन किया है वहीं कुछ लोगों ने कहा कि एक लड़के के लिए यह मुमकिन नहीं था. एक यूजर ने लिखा- आपने अच्छा किया. वहीं दूसरे ने लिखा सरकारी क्या प्राइवेट भी छोड़ दो तो क्या फर्क पड़ेगा. घर थोड़ी चलाना है. एक अन्य यूजर ने कहा कि लड़की थी इसलिए छोड़ दी, लड़का होता तो पूरा परिवार गाली देता.