चीन में हीटवेव का कहर, कारों की निकल रही तोंद, 'प्रेग्नेंट' नजर आ रहीं गाड़ियां, कैसे हो रहा ये कारनामा?

चीन में हीटवेट का असर, इंसानो को तो छोड़िए, गाड़ियों तक पर पड़ रहा है. गाड़ियों की प्रोटेक्टिव परत पर इसका ऐसा असर पड़ रहा कि ये गुब्बारे की तरह फूल जा रही हैं. गाड़ियों का प्रेग्नेंट लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी हुई कई तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. क्या है इसकी सच्चाई, आइए जानते हैं.

Social Media
India Daily Live

चीन में हीटवेव महामारी बनकर आई है. भीषण लू में लोगों का हाल बेहाल है. पेड़-पौधे, इंसान-जानवरों से लेकर अब इनका असर बेजान चीजों पर भी पड़ रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई ऐसी कारें नजर आ रही हैं, जो गुब्बारे जैसी फूली हुई नजर आ रही हैं. लोगों का कहना है कि हीटवेव की वजह से कारों का आकार ऐसा बदला कि ये प्रेग्नेंट नजर आने लगीं.

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भीषण गर्मी की वजह से कारों की प्रोटेक्टिव लेयर फूलती चली जा रही है और कारों की फिल्म ही गुब्बारे में बदल जा रही है. ये दावे गलत नहीं हैं, ऐसा सच में चीन में कुछ जगहों पर हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ऐसी की कार नजर आ रही है. कार की बोनट ही प्रेग्नेंट नजर आ रही है. उसकी प्रोटेक्टिव लेयर इतनी फूल गई है कि जरा सा धक्का भी धमाका कर सकता है.

क्या ऐसा हो सकता है?

कुछ गाड़ियों में अल्ट्रा वायरस (UV) से बचाने के लिए प्रोटेक्टिंग परत लगी होती है. अगर बहुत तेज गर्मी हो, हीटवेव हो तो ऐसा हो सकता है कि ये पर्तें फूल जाएं. ये पर्तें कुछ उन्हीं वजहों से फूली होंगी. चीन में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से हालात बेकाबू हैं. कार की बॉडी पर एक प्रोटेक्टिव फिल्म होती है, जो भीषण गर्मी की वजह से फूल भी सकती है. 

अधिक तापमान होने पर ऐसा हो सकता है. ये गाड़ियों पर बुलबुले की शक्ल में हो रहा है. चीन के लोग अपनी कारों में हो रहे इस बदलाव की वजह से परेशान हैं. नई-नई गाड़ियां खराब हो रही है.6 अगस्त को इन वीडियोज को शेयर किया गया है. इसे लाखों लोग देख रहे हैं. यूवी प्रोटेक्टिव लेयर का ऐसा हश्र किसी ने सोचा नहीं होगा. 

लोग क्या कह रहे हैं?

चीन की इन कारों की तस्वीरों को देखकर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं. लोगों का कहना है कि चीन अपनी कारों की बॉडी पर पैसे खर्च नहीं करता है, तभी कारें प्रेग्नेंट हो रही है. एक यूजर ने लिखा कि दिन के उजाले में अगर चीनी माल खरीदोगे तो ऐसा ही हश्र होगा. एक यूजर ने लिखा कि इन गुब्बारों को फोड़ने की कोशिश भी मत कीएगा. आपको पता भी है कि इनमें जहरीली गैस भरी हो सकती है. एक यूजर ने सवाल किया कि कैसे इन्हें सामान्य किया जा सकता है.

डिसक्लेमर: इंडिया डेली लाइव, इन वायरल वीडियोज और दावों की पुष्टि नहीं करता है.