SMAT Final 2025: ईशान किशन ने फाइनल में रचा इतिहास, ऐतिहासिक शतक ठोककर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ठोका दावा
झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया और इतिहास रच दिया.
पुणे: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला झारखंड और हरियाणा के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया और इतिहास रच दिया. ईशान किशन न सिर्फ फाइनल में शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने, बल्कि इस टूर्नामेंट के फाइनल में शतक लगाने वाले पहले कप्तान भी बन गए.
ईशान किशन की तूफानी बल्लेबाजी
हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. झारखंड की शुरुआत थोड़ी खराब रही और टीम का पहला झटका महज तीन रन पर विराट सिंह के रूप में लगा. इसके बाद कप्तान ईशान किशन और कुमार कुशाग्र ने मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
45 गेंदों पर जड़ा शतक
ईशान किशन ने बेहद आक्रामक खेल दिखाया और केवल 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 10 छक्के जड़े. उनकी इस पारी ने झारखंड को संकट से बाहर निकाला और फाइनल में रिकॉर्ड कायम किया. ईशान किशन अब अनमोलप्रीत सिंह के बाद फाइनल में शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने, जबकि तिहरे अंक का आंकड़ा छूने वाले पहले कप्तान बने.
दूसरे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी
ईशान किशन और कुमार कुशाग्र ने दूसरे विकेट के लिए 177 रनों की जबरदस्त साझेदारी की. यह टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे बड़ी साझेदारी है. किशन ने 49 गेंद में 101 रन बनाए और सुमित कुमार का शिकार बने. कुमार कुशाग्र ने 38 गेंद में 81 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल थे.
10 पारियों में कुल 517 रन बनाए
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में ईशान किशन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने 10 पारियों में कुल 517 रन बनाए. उनका औसत 57.44 और स्ट्राइक रेट 197.32 रहा. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए और कुल 33 छक्के व 51 चौके जड़े. ईशान किशन ने एक सीजन में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ा, जिससे उनका प्रदर्शन और भी यादगार बन गया. ईशान किशन की यह धमाकेदार पारी और कप्तानी झारखंड के लिए फाइनल में अहम साबित हुई और उन्हें क्रिकेट प्रेमियों के बीच विशेष पहचान दिलाई.
और पढ़ें
- वेनेजुएला को लेकर ट्रंप-पुतिन में महासंग्राम, रूसी राष्ट्रपति ने अमेरिकी प्रेसिडेंट को दिया खुला चैंलेज, क्या अब होगा तीसरा विश्व युद्ध!
- पाकिस्तानी भिखारियों से भर गई थी दुनिया, 11 महीनों में हजारों को किया गया डिपोर्ट, मुस्लिम देशों ने भी की इंटरनेशनल बेइज्जती
- पंजाब के ग्रामीण चुनावों में 'AAP' की आंधी, ‘काम की राजनीति’ पर जनता ने जताया भरोसा- केजरीवाल