नई दिल्ली: रूस के कामचटका में ड्राइवरों को एक अनोखी स्थिति का सामना करना पड़ा जब बारहसिंगों का एक बेहद बड़ा झुंड सड़क पर आ गया और लंबे समय तक ट्रैफिक पूरी तरह रुक गया. यह झुंड लगातार पहाड़ों की ओर बढ़ रहा था, जहां वे पूरी सर्दी बिताते हैं. पहाड़ों पर उन्हें भोजन ढूंढने में आसानी होती है और कठोर मौसम में जीवित रहना भी सरल हो जाता है.
इस नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोग अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने कहा कि इस इलाके में जानवरों के लिए एक खास पुल बनना चाहिए ताकि ट्रैफिक जाम न लगे. कई लोग इस वीडियो को प्रकृति की खूबसूरत झलक बता रहे हैं और कह रहे हैं कि यह भगवान का तोहफा है जिसे संभाल कर रखना चाहिए.
In Kamchatka, drivers were stuck in a traffic jam caused by an endless herd of reindeer.
— Russian Market (@runews) November 20, 2025
The animals are heading to the mountains, where they will remain until spring. There, it is easier for them to find food and survive the winter. pic.twitter.com/pgSZwGg8Ju
कुछ लोगों ने लिखा कि गाड़ियों में फंसे लोगों को वहीं कुछ समय रुकना पड़ेगा और उम्मीद है वे कुछ सामान लेकर निकले होंगे. वहीं एक यूजर ने लिखा, नियम था कि शाम 6 बजे तक इंतजार करना होगा और कामचटका की यादों में कम से कम 12k कदम चलने होंगे. पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है.
इसी तरह का एक मामला नॉर्वे में भी हुआ था जब बारहसिंगों का झुंड सड़क पर आ गया और पूरा ट्रैफिक रुक गया. नॉर्वे में बारहसिंगों की बहुत बड़ी आबादी है. लगभग 250,000 बारहसिंगे हैं, जिनमें से सिर्फ 25,000 जंगली हैं. बाकी पालतू माने जाते हैं और बड़ी संख्या में फ़िनमार्क काउंटी में रहते हैं.
नॉर्वे में भी बारहसिंगों को संगठित तरीके से एक दिशा में ले जाते हुए देखा गया था और सड़क को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया था. इतनी बड़ी संख्या में बारहसिंगों को एक साथ दौड़ते देखना किसी अद्भुत नज़ारे से कम नहीं है. लोग कह रहे हैं कि ऐसी वजह से ट्रैफिक में फंसना उन्हें आम ट्रैफिक समस्याओं से बेहतर लगता है. सोशल मीडिया पर इस ट्रेंड का असर इतना हुआ कि दुनिया भर के लोग अपने देशों के उदाहरण देने लगे.