Watch: जंगल से निकलकर बाजार में आ टपका हाथी, बीच रोड में लगाई दौड़ तो छूटे पब्लिक के पसीने, सामने आया Video

Viral Video: हरिद्वार के जंगल से एक हाथी निकलकर बाजार में आ घुसा. हाथी को देखते ही लोग इधर-उधर भागने लगे. कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी भना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Social Media
Gyanendra Tiwari

Viral Video: उत्तराखंड के हरिद्वार में जंगल से भटककर आबादी वाले इलाकों में हाथियों का आना वन विभाग के लिए गंभीर चुनौती बन गया है. राजाजी नेशनल पार्क से अक्सर हाथी हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल बन रहा है.

हाल ही में, हरिद्वार के बहादराबाद बाजार में एक जंगली हाथी के आने से अफरा-तफरी मच गई. बुधवार देर शाम को हाथी जंगल से निकलकर बाजार में घूमता नजर आया. बाजार में मौजूद लोगों ने इसे देखकर अपनी सुरक्षा के लिए भागना शुरू कर दिया. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी सड़क पर तेज कदमों से आगे बढ़ रहा है. हालांकि, इस दौरान उसने किसी को चोट नहीं पहुंचाई, लेकिन कुछ वाहन चालकों को जरूर डराया.

वायरल हो रहा वीडियो

हाथी की मौजूदगी के बावजूद, कुछ लापरवाह लोग जान जोखिम में डालकर उसके करीब जाकर वीडियो बनाने लगे. वन विभाग के अधिकारियों ने इसे गैरजिम्मेदाराना बताया और कहा कि ऐसे कृत्य न केवल खतरनाक हैं, बल्कि दंडनीय भी हो सकते हैं. 

एक्शन में वन विभाग

हाथी के बाजार में आने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने सावधानीपूर्वक हाथी को वापस जंगल की ओर खदेड़ दिया. अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी दी है कि हाथियों के नजदीक जाने या उनकी तस्वीरें-वीडियो बनाने से बचें. ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

जंगल से आबादी में क्यों आ रहे हैं हाथी?

विशेषज्ञों के मुताबिक, जंगलों में भोजन और पानी की कमी के चलते हाथी आबादी वाले इलाकों में आ रहे हैं. इसके अलावा, जंगल के करीब बढ़ते शहरीकरण ने भी उनके प्राकृतिक आवास को सीमित कर दिया है. वन विभाग ने इस समस्या का समाधान खोजने के लिए काम तेज कर दिया है.

वन विभाग ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि हाथियों को देखकर शांत रहें और तुरंत अधिकारियों को सूचित करें. किसी भी तरह का उकसाने वाला व्यवहार बड़ा हादसा पैदा कर सकता है. साथ ही, इस तरह की घटनाओं की वीडियोग्राफी से बचने की सलाह दी गई है.