'ये कोई तरीका है भीख मांगने का?' सोशल मीडिया पर बना पाकिस्तान का मजाक, भारत से पंगा लेना पड़ा भारी

Viral: पाकिस्तान वर्तमान में आईएमएफ का चौथा सबसे बड़ा कर्जदार है, जिस पर लगभग 8.8 अरब डॉलर का बकाया है.

Social Media
Gyanendra Tiwari

Viral: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति और भी खराब हो गई है. इसी बीच पाकिस्तान सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग (Economic Affairs Division) के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया. इस पोस्ट में अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से ज्यादा कर्ज देने की अपील की गई थी, यह कहते हुए कि भारत के हमले के कारण देश को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि, पाकिस्तान ने कहा कि उसका ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया है. उसने दावा किया है कि इस तरह का कोई पोस्ट उसने नहीं किया. 

वायरल पोस्ट में लिखा गया, "दुश्मन द्वारा किए गए हमलों में भारी नुकसान हुआ है. युद्ध और शेयर बाजार की गिरावट के बीच, हम अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से मदद की अपील करते हैं. देशवासियों से अपील है कि वे धैर्य बनाए रखें.” इस पोस्ट में वर्ल्ड बैंक और IMF को टैग किया गया था, साथ ही #IndiaPakistanWar और #PakistanZindabad जैसे हैशटैग का उपयोग किया गया.

हैकिंग का बहाना, पोस्ट बताया गया फर्जी

पाकिस्तान सरकार ने बाद में सफाई दी कि उनका अकाउंट हैक हो गया था और यह पोस्ट फर्जी है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के फैक्ट चेक विभाग ने उस पोस्ट की तस्वीर साझा करते हुए दावा किया कि पोस्ट असली नहीं है और अकाउंट अस्थायी रूप से साइबर हमले का शिकार हुआ था.

 

IMF से 1.3 बिलियन डॉलर की उम्मीद में पाकिस्तान

इस पूरे घटनाक्रम के बीच पाकिस्तान आईएमएफ से 1.3 अरब डॉलर की अगली किश्त पाने की कोशिश में जुटा है. देश को पहले ही सितंबर 2024 से अब तक 7 अरब डॉलर मिल चुके हैं. पाकिस्तान वर्तमान में आईएमएफ का चौथा सबसे बड़ा कर्जदार है, जिस पर लगभग 8.8 अरब डॉलर का बकाया है.