menu-icon
India Daily

Viral Video: डिजिटल मॉम! फोन पर बतियाने के चक्कर में पार्क में ही बच्चे को भूल गई मां, वायरल वीडियो देख लोगों ने लगा दी क्लास

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, ऐसे में एक और वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे फोन पर बात करते करते एक महिला अपने बच्चे को पार्क में ही छोड़ जाती है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Viral Video
Courtesy: Social Media

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां फोन पर बात करते हुए अपने बच्चे को पार्क में भूल जाती है. पार्क में मौजूद लोगों की सतर्कता के कारण मां को इस गलती का एहसास हुआ और वह वापस आकर बच्चे को ले गई. हालांकि, इस घटना के बाद इंटरनेट पर बहस छिड़ गई कि यह सच में गलती थी या फिर सोशल मीडिया पर चर्चा बटोरने के लिए जानबूझकर बनाया गया वीडियो.

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला अपने फोन पर बातचीत में इतनी व्यस्त होती है कि पार्क से बाहर निकलते समय अपने बच्चे को वहीं छोड़ देती है. तभी एक राहगीर बच्चे को अकेला देखता है और जोर से पुकारता है. यह सुनकर महिला हड़बड़ाकर वापस दौड़ती है और बच्चे को अपनी बाहों में उठा लेती है.

फोन पर बात करते हुए बच्चे को पार्क में भूली महिला 

इस सीन को देखकर पार्क में मौजूद दूसरे लोग भी हैरान रह जाते हैं. वीडियो का यह नाटकीय मोड़ इसे वास्तविक घटना या फिर स्क्रिप्टेड वीडियो होने के संदेह को बढ़ा देता है. 

जैसे ही वीडियो ऑनलाइन वायरल हुए सोशल मीडिया पर एक जंग छिड़ गई. कुछ लोगों ने इसे एक साधारण गलती माना, जबकि कुछ ने इसे वीडियो के लिए कंटेन्ट बताया.

एक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ऐसा लगता है कि यह किसी टीवी शो का हिस्सा है, इतनी सही टाइमिंग सच नहीं लगती.' दूसरे ने कहा, 'अगर यह असली है, तो यह बहुत डरावना है. फोन लोगों को उनकी असली जिम्मेदारियों से दूर कर रहे हैं.' तीसरे ने लिखा, 'शायद यह वीडियो बनाने के लिए ही बच्चे को पीछे छोड़ा गया हो!'

पेरेंटिंग पर छिड़ी बड़ी बहस 

इस वीडियो ने आज कल के पेरेंटिंग पर चर्चा छेड़ दी है. कई लोग मानते हैं कि फोन और सोशल मीडिया माता-पिता की ध्यान केंद्रित करने की क्षमता को प्रभावित कर रहे हैं. हालांकि, कुछ ने इस घटना के बहाने महिलाओं की जिम्मेदारियों पर सवाल उठाना शुरू कर दिया. एक ने लिखा, 'आज की महिलाएं सिर्फ फोन और गपशप में व्यस्त रहती हैं, जबकि उनके बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी भी उन्हीं की है.'