हर दिन 13 घंटे काम और लाखों किमी की दूरी...फूड डिलीवरी ब्वॉय ने 5 साल में बचाए 1.42 करोड़ रुपए

चीन के एक फूड डिलीवरी राइडर झांग ज़ुएकियांग ने रोज 13 घंटे और सातों दिन काम कर पांच साल में 1.12 मिलियन युआन की बचत की. सख्त अनुशासन और मेहनत से उन्होंने आर्थिक संकट को सफलता में बदला.

Social Media
Kanhaiya Kumar Jha

नई दिल्ली: चीन में एक फूड डिलीवरी राइडर की कहानी इन दिनों चर्चा में है, जिसने कड़ी मेहनत और सख्त अनुशासन के दम पर महज पांच साल में 1.12 मिलियन युआन यानी करीब 1.42 करोड़ रुपये की बचत कर ली. यह उपलब्धि उसने बिना किसी छुट्टी के, रोजाना लगभग 13 घंटे काम करके हासिल की है.

असफल बिजनेस से शुरू हुआ संघर्ष

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 वर्षीय झांग ज़ुएकियांग झांगझोऊ शहर में नाश्ते की दुकान चलाते थे, लेकिन 2020 में उनका यह कारोबार बंद हो गया. बिजनेस फेल होने के बाद उन पर करीब 50,000 युआन का कर्ज चढ़ गया. इस आर्थिक संकट से उबरने और नई शुरुआत के इरादे से झांग शंघाई चले गए और एक बड़े फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म से जुड़ गए.

डिलीवरी राइडर बनकर की नई शुरुआत

शंघाई पहुंचने के बाद फूड डिलीवरी राइडर के रूप में काम शुरू करनेवाले झांग ने बीते पांच वर्षों में उन्होंने कुल 1.4 मिलियन युआन से अधिक की कमाई की. कर्ज चुकाने, रहने और रोजमर्रा के जरूरी खर्च निकालने के बाद भी वह 1.12 मिलियन युआन बचाने में सफल रहे.

खर्चों पर सख्त नियंत्रण

झांग ने शिनमिन इवनिंग न्यूज को बताया कि वह केवल बेहद जरूरी चीजों पर ही खर्च करते हैं. उनका कहना है कि खाने और रहने के अलावा उनके जीवन में कोई अतिरिक्त खर्च नहीं है. उन्होंने अपनी आय का बड़ा हिस्सा बचत में लगाया और फिजूलखर्ची से पूरी तरह दूरी बनाए रखी.

13 घंटे का कठिन शेड्यूल

झांग का रोजाना का शेड्यूल बेहद व्यस्त रहता है. वह सुबह 10.40 बजे काम शुरू करते हैं और अगली सुबह 1 बजे तक डिलीवरी करते हैं. साल में सिर्फ चीनी स्प्रिंग फेस्टिवल के दौरान ही वह कुछ दिनों की छुट्टी लेते हैं. काम की शारीरिक मांगों को देखते हुए वह आराम को भी महत्व देते हैं और हर दिन करीब 8.5 घंटे की नींद लेते हैं.

रिकॉर्डतोड़ डिलीवरी और सम्मान

झांग हर महीने 300 से ज्यादा ऑर्डर पूरे करते हैं और एक डिलीवरी में औसतन 25 मिनट लगते हैं. लगातार मेहनत के चलते वह अब तक करीब 3,24,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं. उनकी तेज रफ्तार और काम के प्रति समर्पण के कारण साथी उन्हें "ग्रेट गॉड" और "ऑर्डर किंग" जैसे नामों से बुलाते हैं.

भविष्य की बड़ी योजना

अब झांग सिर्फ डिलीवरी तक सीमित नहीं रहना चाहते. वह अगले साल के पहले छह महीनों में शंघाई में दो नाश्ते की दुकानें खोलने की योजना बना रहे हैं. इसके लिए वह करीब 800,000 युआन का निवेश करना चाहते हैं. झांग की कहानी मेहनत, धैर्य और अनुशासन से सफलता हासिल करने की मिसाल बन गई है.