menu-icon
India Daily

Viral Video: अजगर के सिर पर बांधी रस्सी फिर बाइक के पीछे बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा, वीडियो में देखें थर्ड डिग्री टॉर्चर

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक युवक को एक खतरनाक अजगर को रस्सी से बांधकर अपनी बाइक से सड़क पर घसीटते हुए देखा जा सकता है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Chhattisgarh Man Brutally Drags Massive Python
Courtesy: X

Chhattisgarh Man Brutally Drags Massive Python: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक युवक को एक खतरनाक अजगर को रस्सी से बांधकर अपनी बाइक से सड़क पर घसीटते हुए देखा जा सकता है. ये वीडियो न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि पशु प्रेमियों और नेटिजन्स के बीच भारी आक्रोश की वजह बन गया है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक ने अजगर को रस्सी से बांधकर बाइक के पीछे बेरहमी से घसीटा. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने इसे पशु क्रूरता का स्पष्ट उदाहरण बताया और स्थानीय प्रशासन व वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की. वीडियो को पीछे चल रही गाड़ी से गुजर रहे लोगों ने रिकॉर्ड किया है. जिसके बाद वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वन विभाग ने दिए जांच के आदेश 

वन विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह घटना जंगल के पास के इलाके की है, जहां यह अजगर देखा गया था. युवक ने दावा किया है कि अजगर को गांव से दूर ले जाकर जंगल में छोड़ना चाहता था ताकि वो किसी को नुकसान न पहुंचाए. हालांकि, जानवरों के साथ इस तरह का व्यवहार न केवल अमानवीय है, बल्कि भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध भी है. वन विभाग अब इस मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.

बुलंदशहर में 15 फुट लंबे अजगर को नंगे हाथों पकड़ा

दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के जहांगीराबा इलाके में भी एक हैरतअंगेज घटना सामने आई है. यहां ग्रामीणों और बच्चों ने मिलकर 15 फुट लंबे अजगर को नंगे हाथों से पकड़ लिया था. इस घटना का सबसे रोमांचक दृश्य तब देखने को मिला जब बच्चे ने इस अजगर को बुलंदशहर-अनूपशहर रोड पर लगभग 3 किलोमीटर तक हाथों में उठाकर ले गए. इस दौरान न तो वन विभाग को सूचित किया गया और न ही किसी अधिकारी को इसकी जानकारी दी गई. बाद में, अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया.