Budget 2026

'एक्ट्रेस से भी ज्यादा चमकदार स्कीन', वीडियो में देखें 23 करोड़ का 'अनमोल' भैंसा

हरियाणा के सिरसा से आया 23 करोड़ रुपये का भैंसा 'अनमोल' पुष्कर मेले में छा गया है. 1500 किलो वजनी इस भैंसे की चमकदार त्वचा और राजसी देखभाल ने लोगों को हैरान कर दिया है. उसका रोजाना का खर्च 1500 रुपये से अधिक है,

@pushkartourism24hr Instagram
Km Jaya

अजमेर: राजस्थान के मशहूर पुष्कर मेले में इस बार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है हरियाणा के सिरसा जिले का 8 साल का भैंसा जिसका नाम 'अनमोल' है. 1500 किलो वजनी यह भैंसा 23 करोड़ रुपये की कीमत का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर अनमोल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी एंट्री ने मेले में मौजूद हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

पुष्कर मेला 30 अक्टूबर से शुरू हुआ है और 5 नवंबर तक चलेगा. हर साल यह मेला पशुओं की खरीद-बिक्री और प्रदर्शनी के लिए प्रसिद्ध होता है, लेकिन इस बार अनमोल ने बाकी सभी जानवरों को पीछे छोड़ दिया है. अनमोल की काली चमकदार त्वचा, मजबूत कद-काठी और शाही चाल देखकर लोग हैरान हैं.

देखें वायरल वीडियो

क्या है इस भैसे का डाइट चार्ट?

'अनमोल' की देखभाल किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. उसके मालिक गिल रोजाना लगभग 1500 रुपये उसके खानपान पर खर्च करते हैं. अनमोल का डाइट चार्ट किसी राजा के भोज जैसा है. रोजाना उसे 250 ग्राम बादाम, 4 किलो अनार, 30 केले, 5 लीटर दूध, 20 अंडे, घी, सोयाबीन, मकई, तेल की खल और हरी चारा खिलाया जाता है.

स्किन की चमक कैसे रहती है बरकरार?

उसकी स्किन की चमक बरकरार रखने के लिए उसे दिन में दो बार बादाम और सरसों के तेल से नहलाया जाता है. अनमोल का यह ब्यूटी रूटीन उसकी पहचान बन चुका है. मालिक गिल ने बताया कि अनमोल की कीमत केवल उसकी सुंदरता से नहीं, बल्कि उसके उच्च नस्ल के कारण भी है. अनमोल के वीर्य की भारी मांग है, जिससे हर महीने लगभग 5 लाख रुपये की आमदनी होती है. हफ्ते में दो बार निकाले गए प्रत्येक अर्क को 250 रुपये में बेचा जाता है.

क्या थी अनमोल की मां की खासियत?

अनमोल की मां भी एक हाई-यील्डिंग भैंस थी, जो रोजाना 25 लीटर दूध देती थी. इससे अनमोल की नस्ल को और भी खास माना जाता है. पिछले साल वह मेरठ में हुए ऑल इंडिया फार्मर्स फेयर में आकर्षण का केंद्र रहा था, और अब पुष्कर मेले में फिर से सुर्खियों में है.