महिला 1159 रुपये में सिखा रही थी 'योगा सेक्स', हॉलिडे स्पॉट पर घिनौनी करतूत का ऐसे हुआ पर्दाफाश
थाईलैंड के को फनगन द्वीप पर 40 वर्षीय ब्रिटिश महिला मारिया श्चेतिनिना को 'सेक्स योग' क्लास सिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह बिना परमिट के पर्यटकों को तांत्रिक योग सिखा रही थीं.
थाईलैंड के मशहूर हॉलिडे डेस्टिनेशन को फनगन से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. 40 वर्षीय ब्रिटिश महिला मारिया श्चेतिनिना को पुलिस ने 'सेक्स योग' क्लास सिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि वह खुद को 'मारिया स्लाई लव' नाम से प्रचारित कर रही थीं और हर क्लास के लिए पर्यटकों से लगभग 400 बाट यानी करीब 1000 रुपये लेती थीं.
सोशल मीडिया से मिली 'तांत्रिक योग' की जानकारी
स्थानीय पुलिस को मारिया के खिलाफ शिकायतें मिली थीं कि वह सोशल मीडिया पर खुले तौर पर 'तांत्रिक योग' और ‘सेक्रेड सेक्सुअलिटी’ सिखाने के विज्ञापन दे रही हैं. इसके बाद पर्यटन पुलिस डिवीजन 3 ने मंगलवार (4 नवंबर) को एक रेस्तरां में छापा मारा, जहां मारिया पर्यटकों को योग सिखा रही थीं. पुलिस के मुताबिक, ये क्लासेस एक रेस्तरां के पीछे खुले में चल रही थीं.
बिना वर्क परमिट कर रही थीं काम
छापेमारी के दौरान पुलिस ने जब मारिया का पासपोर्ट और वर्क परमिट जांचा तो पाया कि वह एक रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी कंपनी में कस्टमर रिलेशन मैनेजर के रूप में दर्ज थीं. यानी उन्हें योग सिखाने की अनुमति नहीं थी. पुलिस ने मौके से उनके विज्ञापन फ्लायर्स, टिकट, नोट्स और QR कोड बोर्ड भी जब्त किए हैं.
पुलिस ने बताया 'आपातकालीन कानून का उल्लंघन'
पुलिस लेफ्टिनेंट कर्नल विनित बूनचित ने बताया कि यह कार्रवाई स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद की गई. उन्होंने कहा, 'विदेशी नागरिकों को थाईलैंड में केवल अनुमति प्राप्त काम करने की इजाजत है. तांत्रिक योग प्रशिक्षक के रूप में काम करना कानून के तहत वर्जित है.' मारिया पर Foreigners’ Working Management Emergency Decree का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है.
पहले भी हुआ था 'सेक्स योग' का मामला
इससे पहले मार्च में पोलैंड के यूट्यूबर मिखाल ग्रिगोरुक को भी इसी द्वीप पर सेक्स योग क्लास चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वह कपल्स के लिए बेसिक क्लास 400 बाट में और एडवांस्ड क्लास 7,440 बाट (करीब ₹17,500) में ऑफर कर रहा था. को फनगन को लंबे समय से 'हिप्पी पैराडाइज' कहा जाता है, लेकिन यहां कई विदेशी बिना वैध वीजा और परमिट के ऐसे अनोखे वर्कशॉप चला रहे हैं.
'हिप्पी पैराडाइज' बन चुका है को फनगन
को फनगन द्वीप अपनी खूबसूरत बीच, वेगन कैफे और फुल मून पार्टी के लिए दुनियाभर में मशहूर है. 1980 के दशक से यहां हजारों विदेशी 'स्पिरिचुअल रिट्रीट' और ध्यान केंद्रों की ओर आकर्षित होते रहे हैं. लेकिन स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इन 'न्यू एज' कार्यक्रमों की आड़ में कई विदेशी अवैध गतिविधियों से पैसे कमा रहे हैं.
और पढ़ें
- महंगे खाने का विरोध करने पर ट्रेन में यात्री की बेल्ट से पिटाई, वीडियो में देखें वेंडरों का आतंक
- लेडी टॉम क्रूज! हवा में प्लेन का दरवाजा पकड़कर 600 मीटर ऊंचाई पर लटकी यूट्यूबर, वीडियो देखकर मुंह से निकलेगा असंभव
- एक बार में मुरली-वॉर्न-कुंबले+हरभजन का बॉलिंग एक्शन, वीडियो देखकर याद आ जाएगी लगान का 'कचरा'