Sitapur Principal Attack: प्रिंसिपल ने शिक्षा अधिकारी के ऑफिस में घुसकर बरसाई दे-दनादन बेल्ट, वीडियो में देखें पूरा तमाशा
Sitapur Principal Attack: सीतापुर के महमूदाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नदवा के प्रिंसिपल बृजेंद्र वर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह पर उनके ऑफिस में बेल्ट से हमला कर दिया. प्रिंसिपल को पुलिस के हवाले कर निलंबित कर दिया गया है.
Sitapur Principal Attack: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, यहां महमूदाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नदवा के प्रिंसिपल बृजेंद्र वर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अखिलेश प्रताप सिंह पर उनके ही ऑफिस में बेल्ट से हमला कर दिया. अचानक हुई इस घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. मामले के तुरंत बाद आरोपी प्रिंसिपल को पुलिस के हवाले कर दिया गया और निलंबित कर दिया गया.
मामला मंगलवार शाम का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, बीईओ ऑफिस में प्रिंसिपल और उनकी ही स्कूल की एक सहायक शिक्षिका को बुलाया गया था. शिक्षिका ने प्रिंसिपल पर परेशान करने का आरोप लगाया था. जब दोनों को आमने-सामने खड़ा करके पूछताछ हुई तो वहां मौजूद लोगों ने भी माना कि इस मामले में प्रिंसिपल दोषी हैं. इसी दौरान प्रिंसिपल गुस्से में आ गए और बेल्ट निकालकर बीईओ पर हमला कर दिया.
कर्मचारियों ने किया बीच बचाव
हमले के बाद अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह प्रिंसिपल को काबू में किया और पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना ने शिक्षा विभाग को हिला कर रख दिया है. प्रिंसिपल बृजेंद्र वर्मा ने आरोप लगाया कि महिला टीचर के विवाद को लेकर बीईओ उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे. उनका कहना है कि इसी कारण बातचीत के दौरान झगड़ा बढ़ा और हाथापाई हो गई.
देखें वायरल वीडियो
पुलिस से सुरक्षा की मांग
वहीं, बीईओ अखिलेश प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रिंसिपल ने सुनियोजित तरीके से हमला किया. उन्होंने इसे जानलेवा हमला बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपी प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. घटना के सामने आने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि जब एक प्रिंसिपल ही इस तरह की हिंसा करेगा तो छात्रों और समाज पर कैसा पड़ेगा.
और पढ़ें
- 'मैं बिना पैसे दिए चली जाऊंगी...132 में अमीर नहीं बन जाऊंगा', Video में देखें किराए को लेकर कैब ड्राइवर और महिला के बीच झड़प
- गर्लफ्रेंड को रोम अकेले छोड़ US भागा बॉयफ्रेंड, वीडियो शेयर कर लड़की ने बयां किया अपना दर्द
- CHATGPT ने महिला को जिताए 1.3 करोड़, जानें किस चीज की मांगी थी मदद और कैसे हुआ ये 'चमत्कार'