menu-icon
India Daily

दनदनाकर दौड़ रही थी बस तभी ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, देखें रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आज एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जब एक BMTC बस के चालक किरण कुमार को अचानक दिल का दौरा पड़ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन इस दौरान कंडक्टर की सूझबूझ ने कई यात्रियों की जान बचाई.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
BMTC driver dies of heart attack while driving bus in Bengaluru

Bengaluru News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आज एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जब एक BMTC (बेंगलुरु मेट्रो ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) बस के चालक किरण कुमार को अचानक दिल का दौरा पड़ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन इस दौरान कंडक्टर की सूझबूझ ने कई यात्रियों की जान बचाई.

घटना बुधवार सुबह 11 बजे की है, जब किरण कुमार (40) अपनी ड्यूटी पर थे. वह बस रूट 256 एम/1 पर नेलमंगला से दासनपुरा के बीच बस चला रहे थे, और वाहन संख्या केए 57 एफ-4007 की सवारी कर रहे थे. इस दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह गाड़ी चलाते हुए गिर पड़े. हालांकि, इस आपात स्थिति में बस के कंडक्टर ओबलेश ने तत्काल और प्रभावी तरीके से कार्रवाई की, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

कंडक्टर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
कंडक्टर ओबलेश ने देखा कि ड्राइवर गाड़ी चलाते हुए अचानक गिर पड़े हैं. उन्होंने बिना समय गंवाए, बस को सुरक्षित तरीके से रोकने का प्रयास किया. ओबलेश ने तुरंत बस का नियंत्रण संभाला और इसे रोड के किनारे पार्क किया. इस कदम ने बस में सवार सभी 10 यात्रियों की जान बचाई, और किसी भी प्रकार का बड़ा हादसा होने से बच गया.

इसके बाद, कंडक्टर ने ड्राइवर किरण कुमार को नजदीकी अस्पताल, वी.पी. मैग्नस अस्पताल, पहुंचाया. हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद ओबलेश ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी और साथ ही मृतक के परिजनों को भी इस बारे में बताया.

बस के सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बस के सीसीटीवी फुटेज में ड्राइवर को अचानक गिरते हुए देखा जा सकता है. फुटेज में यह भी दिखता है कि कंडक्टर ओबलेश ने ड्राइवर के गिरने के बाद तुरंत स्टेयरिंग संभाला और बस को साइड में मोड़ दिया. इसी दौरान बस दूसरी BMTC बस से टकराई, लेकिन ओबलेश की सूझबूझ के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई.

बीएमटीसी अधिकारियों के अनुसार, बस में कुल 10 यात्री सवार थे और किसी को भी कोई चोट नहीं आई. अधिकारियों ने यह भी बताया कि किरण कुमार पूरी तरह स्वस्थ थे और उन्हें कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं थी. दिनभर के कार्य के दौरान उनके सहकर्मी उन्हें सामान्य और फिट पाए थे.

किरण कुमार का परिवार
किरण कुमार हसन के मूल निवासी थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक 5 साल की बेटी शामिल हैं. इस दुखद घटना के बाद उनके परिवार में शोक का माहौल है.