इतना भयंकर एक्सीडेंट...मौत निश्चित थी लेकिन हेलमेट ने बचा ली बाइक सवार की जान, वीडियो देखकर आंखों पर नहीं होगा विश्वास

बाइक सवार के जस्ट पीछे एक टोयोटा गाड़ी आ रही होती है, जिसके फ्रंड पर लगे कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो जाती है. गनीमत यह रही कि टोयोटा गाड़ी तेज रफ्तार में नहीं थी अन्यता वह उस बाइक सवार के ऊपर चढ़ सकती थी.

bike accident
Sagar Bhardwaj

देश में हर दिन सड़क हादसों के सैकड़ों वीडियो सामने आते रहते हैं. मोटरसाइकिल एक्सीडेंट का एक भयानक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यकीन मानिए इस वीडियो को देखने के बाद आपकी चीख निकल जाएगी. पहली मर्तबा तो आपको लगेगा कि इस भयानक हादसे के बाद यह इंसान बचेगा नहीं लेकिन उस इंसान की मौत क्या उसे एक खरोच भी नहीं आती और वह तुरंत उठकर खड़ा हो जाता है.

बाइक एक्सीडेंट का सांसें थमा देने वाला वीडियो

एक मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल चला रहा होता है. तभी उसकी बाइक फुटपाथ से टकरा जाती है और कम से कम 5 फुट ऊंची उछल जाती है और उसके बाद वह तेजी से बीच सड़क पर आ गिरती है. बाइक पर बैठा शख्स भी कई फीट हवा में उछल जाता है. गनीमत थी कि उस शख्स ने हेलमेट पहन रखा था वरना उसकी जान जा सकती थी.

कैमरे में कैद हुई घटना

बाइक सवार के जस्ट पीछे एक टोयोटा गाड़ी आ रही होती है, जिसके फ्रंड पर लगे कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो जाती है. गनीमत यह रही कि टोयोटा गाड़ी तेज रफ्तार में नहीं थी अन्यता वह उस बाइक सवार के ऊपर चढ़ सकती थी.

सड़क के रंग का था फुटपाथ

यह सड़क हादसा क्यों हुआ, क्या यह बाइक सवार की गलती थी या सड़क बनाने वालों की. वीडियो देखने से साफ पता चल रहा है कि यह हादसा भ्रम के कारण हुआ. दरअसल, सड़क बनाने वालों ने बिल्कुल सड़क के ही रंग का फुटपाथ बना दिया था जिसके कारण बाइक सवार को भ्रम हो गया और उसने सड़क को ही फुटपाथ समझ लिया जिसके कारण यह हादसा हुआ.