हॉलीवुड में पोहा-चाय बेचकर हर दिन 30 हजार की कमाई, बिहार के प्रभाकर प्रसाद का वीडियो हुआ वायरल

प्रभाकर प्रसाद एक कप चाय करीब 8.65 डॉलर यानी लगभग 780 रुपये में बेचते हैं, जबकि पोहे की कीमत करीब 16.80 डॉलर यानी लगभग 1,350 रुपये है.

chaiguy_la
Sagar Bhardwaj

बिहार से ताल्लुक रखने वाले प्रभाकर प्रसाद इन दिनों अमेरिका के हॉलीवुड इलाके में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. वह वहां भारतीय चाय और नाश्ता बेचकर अपनी पहचान बना चुके हैं. लोग उन्हें प्यार से “बिहारी चायवाला” या “चायगाय” कहते हैं. लॉस एंजेलिस के फार्मर्स मार्केट में वह चाय और पोहा जैसे देसी नाश्ते बेचते हैं, जिनकी कीमत सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं.

चाय-पोहे की कीमत ने चौंकाया

प्रभाकर प्रसाद एक कप चाय करीब 8.65 डॉलर यानी लगभग 780 रुपये में बेचते हैं, जबकि पोहे की कीमत करीब 16.80 डॉलर यानी लगभग 1,350 रुपये है. इसके बावजूद उनका स्टॉल ज्यादातर दिनों में पूरी तरह बिक जाता है. बताया जा रहा है कि वह रोजाना करीब 30 हजार रुपये तक की कमाई कर लेते हैं.

सोशल मीडिया पर बनी पहचान

प्रभाकर इंस्टाग्राम पर @chaiguy_la नाम से एक्टिव हैं. उनके वीडियो में उनके लंबा बाल, बड़ी मूंछ और गले में डाला हुआ पारंपरिक बिहारी गमछा साफ नजर आता है. वह गर्व के साथ अपनी संस्कृति दिखाते हैं और कई बार ग्राहकों से हिंदी में भी बात करते हैं. उनका यही देसी अंदाज उनके विदेशी ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है.

मेहनत ही असली रास्ता

अपने एक वीडियो में प्रभाकर बताते हैं कि लोग बिहार में सोचते हैं कि अमेरिका और हॉलीवुड की ज़िंदगी बहुत ऐश भरी होती है, लेकिन असलियत में उन्हें रोज़ मेहनत करनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि उन्हें पैसे कमाकर घर भेजने होते हैं, इसलिए वह पूरे मन से काम करते हैं. 

खिचड़ी भी बिक रही हॉलीवुड में

एक अन्य वीडियो में प्रभाकर लॉस एंजेलिस में खिचड़ी बनाकर बेचते दिखते हैं. वह कहते हैं कि उन्हें पैसे की जरूरत है और परिवार के लिए कमाई करना जरूरी है, इसलिए जो भी मेहनत करनी पड़े, वह करेंगे.

लोग कर रहे तारीफ

सोशल मीडिया पर लोग उनकी मेहनत और जज्बे की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स उन्हें प्रेरणा बता रहे हैं. एक यूजर ने तो मजाक में यह भी पूछ लिया कि क्या वह उन्हें अपने काम में रख सकते हैं.

मेहनत की मिसाल

प्रभाकर प्रसाद की कहानी यह दिखाती है कि मेहनत, आत्मसम्मान और अपनी जड़ों से जुड़े रहकर कोई भी इंसान दुनिया के किसी भी कोने में अपनी पहचान बना सकता है. हॉलीवुड में चाय बेचता यह बिहारी युवक आज लाखों लोगों के लिए मिसाल बन गया है.