Bigg Boss 19

'फीफा वर्ल्ड कप के दौरान धरती पर आएंगे एलियन! तीसरा विश्व युद्ध', इंसानों की उम्र 120, 2026 को लेकर बाबा वेंगा की खौफनाक भविष्यवाणियां

इससे पहले बाबा वेंगा की 9/11 आतंकी हमले, बराक ओबामा की जीत, सोवियत संघ के विघटन और चेरनोबिल आपदा की भविष्यवाणियां भी सच साबित हो चुकी हैं.

X/@NASAScience_
Sagar Bhardwaj

हम साल 2025 के अंत में प्रवेश कर गए हैं. वैश्विक घटनक्रमों पर नजर डालें तो रूस यूक्रेन युद्ध, गाजा इजरायल युद्ध के साथ यह साल काफी मुश्किलों भरा रहा. वहीं अगर आप सोच रहे हैं कि अगला साल आपके लिए राहत भरा रहने वाला है तो बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. अगला साल यानी साल 2026 और भी ज्यादा खतरनाक रहने वाला है.

1996 में मरने वाले बुल्गारिया के भविष्य दृष्टा बाबा वेंगा अपने पीछे अपनी कई भविष्यवाणियां छोड़ गए थे. उन्हीं भविष्यवाणियों में से एक की चारों तरफ चर्चा हो रही है.

इससे पहले उनकी 9/11, बराक ओबामा की जीत, सोवियत संघ के विघटन और चेरनोबिल आपदा की भविष्यवाणियां भी सच साबित हो चुकी हैं.

तो क्या आगे भी उनकी भविष्यवाणियां सच साबित होंगी?

बाबा वेंगा ने कहा था कि साल 2026 में हमारा एक अज्ञात सभ्यता (एलियंस) से सीधा सामना होगा और वे एक बड़े खेल के कार्यक्रम के दौरा एक बड़े यान में सवार होकर धरती पर पहुंचेंगे.

बाबा वेंगा कि इस भविष्यवाणी में थोड़ी सच्चाई की गंध आती है, क्योंकि साल 2026 में फीफा विश्वकप का आयोजन होना है. ऐसे में हो सकता है कि फीफा वर्ल्डकप के दौरान एलियन धरती पर आएं.

दुनिया में छिड़ेगा भयंकर युद्ध

इसके अलावा बाबा वेंगा ने 2026 में पूरी दुनिया में एक भयंकर युद्ध की भी भविष्यवाणी की है. विशेषज्ञों इसे तीसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी बता रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में पुतिन ने घोषणा की थी कि यूरोप के खिलाफ युद्ध अपरिहार्य है.

120 साल होगी इंसान की उम्र

इसके अलावा बाबा वेंगा ने एक और चौंकाने वाली भविष्यवाणी की थी. उन्होंने कहा था कि विज्ञान इतनी प्रगति कर लेगा कि इंसान के अंग लैब में बनने लगेंगे जिससे जीवन प्रत्याशा 120 साल तक बढ़ाई जा सकती है.