क्या सोने को लेकर सच होगी बाबा वेंगा भविष्यवाणी! रिकॉर्डतोड़ दाम बनेंगे दुनिया की तबाही की वजह? मिल रहे बुरे संकेत

बाबा वेंगा ने 2026 में एक बड़ा वित्तीय संकट या 'कैश क्रैश' की भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि पारंपरिक बैंकिंग सिस्टम प्रभावित होगा, मुद्रा में समस्या आएगी और लोग सुरक्षित निवेश की तरफ भागेंगे. ऐसे में सोना जैसे फिजिकल एसेट्स की डिमांड बहुत बढ़ेगी.

x
Antima Pal

बुल्गारिया की प्रसिद्ध नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां हमेशा चर्चा में रहती हैं. कई बार उनकी कई बातें सच साबित हुई हैं. अब 2026 को लेकर उनकी एक भविष्यवाणी सोने के दामों पर वायरल हो रही है. लोग कह रहे हैं कि क्या उनकी यह भविष्यवाणी सच हो रही है? क्योंकि सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी हैं. 

क्या सोने को लेकर सच होगी बाबा वेंगा भविष्यवाणी!

बाबा वेंगा ने 2026 में एक बड़ा वित्तीय संकट या 'कैश क्रैश' की भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि पारंपरिक बैंकिंग सिस्टम प्रभावित होगा, मुद्रा में समस्या आएगी और लोग सुरक्षित निवेश की तरफ भागेंगे. ऐसे में सोना जैसे फिजिकल एसेट्स की डिमांड बहुत बढ़ेगी. उनकी व्याख्या के अनुसार सोने की कीमतें 25 से 40 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं. अगर यह सच हुआ तो भारत में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना आसमान छू सकता है. 

रिकॉर्डतोड़ दाम बनेंगे दुनिया की तबाही की वजह? 

अभी (20 जनवरी 2026) की बात करें तो भारत में 24 कैरेट सोने का भाव 1,47,000 से 1,50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास चल रहा है (शहर के अनुसार थोड़ा अंतर हो सकता है). अगर 25-40% की बढ़ोतरी हुई तो यह 1.84 लाख से 2.10 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है. कुछ एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि 2026 के अंत तक (दिवाली तक) यह 1.62 लाख से 1.82 लाख तक जा सकता है.

क्यों बढ़ रही हैं सोने की कीमतें?

दुनिया में अनिश्चितता बहुत है - ट्रेड वॉर, जियोपॉलिटिकल टेंशन, इन्फ्लेशन, सेंट्रल बैंकों की सोने की खरीदारी और इकोनॉमिक इंस्टेबिलिटी. लोग सोने को 'सेफ हेवन' मान रहे हैं. 2025 में सोना पहले ही 50% से ज्यादा चढ़ चुका है. बाबा वेंगा की 'कैश क्रैश' वाली बात से लोग और डर रहे हैं कि बैंकिंग सिस्टम में दिक्कत आएगी तो सोना ही बचाव होगा. हालांकि बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां हमेशा सटीक नहीं होतीं, लेकिन सोने की मौजूदा तेजी उनकी बातों से मैच कर रही है. निवेशक अब सोने, चांदी या गोल्ड ETF में निवेश कर रहे हैं. 

एक्सपर्ट्स कहते हैं कि 2026 में भी तेजी जारी रह सकती है, लेकिन बाजार में उतार-चढ़ाव रहता है. अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो लेटेस्ट रेट चेक करें और स्मार्ट फैसला लें. बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी सच हुई तो सोना आम आदमी की पहुंच से दूर हो सकता है.