'लाइक्स के लिए दिखाते हैं गंदगी', ऑस्ट्रेलियन महिला ने विदेशी टूरिस्ट्स को खोली पोल, भारत की स्वच्छता को लेकर की तारीफ
हाल ही में एक ऑस्ट्रेलियन महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके विदेशी टूरिस्ट्स की पोल खोलकर रख दी है. साथ ही यह महिला भारत की स्वच्छता को लेकर तारीफ करती हुई दिख रही है.
सोशल मीडिया पर भारत को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है. इस बार आवाज उठाई है एक ऑस्ट्रेलियन महिला ने. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें भारत की सुबह की सड़क सफाई को सराहा. साथ ही विदेशी टूरिस्ट्स पर तंज कसा कि वे सिर्फ 'गंदा भारत' दिखाकर लाइक्स बटोरते हैं, अच्छी चीजें कभी नहीं दिखाते.
यह महिला ऋषिकेश घूमने आई थी. सुबह-सुबह उन्होंने देखा कि एक सफाई कर्मचारी सड़क किनारे झुककर नाली साफ कर रहा है. पास में छोटी-सी गाड़ी खड़ी थी. उन्होंने यह छोटा-सा क्लिप रिकॉर्ड किया और पोस्ट कर दिया. वीडियो पर लिखा – 'टूरिस्ट भारत की गंदगी दिखाने वाले रील्स बनाते हैं, लेकिन सुबह की सड़क सफाई कभी नहीं दिखाते.'
ऑस्ट्रेलियन महिला ने विदेशी टूरिस्ट्स को खोली पोल
कैप्शन में उन्होंने खुलकर बात की. बोलीं- 'बहुत से टूरिस्ट भारत सिर्फ सबसे खराब चीजें दिखाने आते हैं. शॉक वैल्यू के लिए, लाइक्स के लिए, फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसा करते हैं.' उन्होंने माना कि भारत में कचरा प्रबंधन की समस्याएं हैं. कहा, 'मैं नहीं कह रही कि कचरा इकट्ठा करने और फेंकने में कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन किसी देश को व्यूज के लिए बदनाम करने की जरूरत नहीं.'
महिला ने आगे समझाया कि भारत बहुत बड़ा देश है. अलग-अलग राज्य हैं, हर जगह एक जैसी नहीं. 'ऋषिकेश बहुत साफ-सुथरा था. यह वीडियो वहीं का है.' उनका वीडियो वायरल हो गया. लोग कमेंट्स में सहमति जता रहे हैं. कोई लिख रहा है – 'सच कहा, पॉजिटिव साइड भी दिखाओ!' तो कोई बोला – 'भारत में अच्छाई ज्यादा है, बस नजर डालो.'
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
दरअसल सोशल मीडिया पर कई विदेशी ब्लॉगर्स भारत की भीड़, गंदगी, गरीबी दिखाकर वायरल हो जाते हैं. उनके रील्स पर लाखों व्यूज आते हैं. लेकिन सुबह 5 बजे उठकर सड़कें चमकाने वाले सफाई कर्मचारियों को कोई नहीं दिखाता. नदी किनारे योग करते लोग, साफ-सुथरे बाजार, हरे-भरे गांव – ये सब कैमरे से गायब रहते हैं. यह ऑस्ट्रेलियन ट्रैवलर ने ठीक यही पॉइंट उठाया.
उन्होंने कहा कि भारत को एक ही नजरिए से मत देखो. हर राज्य का अपना रंग है. उत्तराखंड का ऋषिकेश शांत और साफ है, तो राजस्थान के गांव रंग-बिरंगे. केरल की बैकवाटर्स हरी-भरी, हिमाचल की वादियां बेदाग. इस वीडियो ने भारतीयों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया.