Mumbai Flight Language Controversy: 'मुंबई उतर बताती हूं…', एयर इंडिया फ्लाइट में मराठी भाषा बोलने के लिए शख्स से भिड़ी महिला, वीडियो हुआ वायरल

Mumbai Flight Language Controversy: कोलकाता से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया फ्लाइट में एक महिला और यूट्यूबर माही खान के बीच मराठी भाषा को लेकर झगड़ा हो गया. महिला ने माही से कहा कि मुंबई जाने के लिए मराठी बोलनी पड़ेगी. यह वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे भाषाई भेदभाव बताया. एयर इंडिया से कार्रवाई की मांग की जा रही है.

Instagram
Km Jaya

Mumbai Flight Language Controversy: कोलकाता से मुंबई जा रही एयर इंडिया की उड़ान AI676 में भाषा को लेकर बड़ा विवाद हो गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला यात्री और यूट्यूबर माही खान के बीच तीखी बहस देखी जा सकती है. वीडियो में महिला यात्री माही से कहती नजर आ रही है कि 'अगर मुंबई जाना है तो मराठी बोलो.' इसके जवाब में माही ने कहा कि उन्हें मराठी नहीं आती. इस पर महिला भड़क गई और कहा, 'मुंबई उतर तब बताती हूं बदतमीजी क्या होती है.'

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. माही खान, जो माहीनेर्जी नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं, उसने यह वीडियो खुद अपलोड किया. उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा कि प्रिय @airindia कृपया ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, इन पर प्रतिबंध लगना चाहिए. किसी भी यात्री को सिर्फ दूसरी भाषा बोलने के कारण असुरक्षित या अपमानित महसूस नहीं करना चाहिए. आइए सुनिश्चित करें कि इसे नजरअंदाज न किया जाए. 

घटना का वीडियो हुआ रिकॉर्ड 

वीडियो में महिला सीट नंबर 16A पर बैठी दिखाई दे रही है. वह माही से जोर-जोर से कहती है कि अगर मुंबई जाना है तो मराठी बोलनी पड़ेगी या फिर मुंबई छोड़ दो. जब माही ने शांत होकर पूछा कि यह किस तरह की बदतमीजी है, तो महिला ने और गुस्से में कहा कि मैं दिखाती हूं बदतमीजी क्या होती है. माही ने बताया कि उन्होंने पूरी घटना रिकॉर्ड की ताकि सच्चाई सामने आ सके. उन्होंने कहा कि यह घटना केवल उनके साथ नहीं बल्कि एक ऐसी मानसिकता के खिलाफ है जो देश की एकता को चोट पहुंचाती है.

सोशल मीडिया पर आईं लोगों की प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं बंट गई हैं. कई यूजर्स ने महिला की भाषा थोपने की कोशिश की निंदा की, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि वीडियो अधूरा है और पूरी कहानी सामने नहीं आई है. लोगों ने एयर इंडिया से कार्रवाई की मांग की है और महिला के व्यवहार की जांच करने को कहा है.

लोगों ने की प्रतिक्रिया मांग

वीडियो में महिला हुंडई कंपनी की शर्ट पहने दिखाई दे रही है. इस कारण कई लोगों ने हुंडई से भी प्रतिक्रिया मांगी है. वहीं कई यूजर्स का कहना है कि इस विवाद में एयर इंडिया या कंपनी की कोई गलती नहीं है. फिलहाल एयर इंडिया की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है और लोग इसे भारत की भाषाई एकता से जोड़कर देख रहे हैं.