Canadian Business In India: कनाडा की चमक-धमक से थका भारतीय युवक, अब भारत में करना चाहता है बिजनेस; आखिर क्या है उसका प्लान?

Canadian Business In India: कनाडा में सालों बिताने के बाद, टेकी ने भारत में एक सस्ता घर खरीदने और एक छोटा व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया है. वह अब भारत में नए अवसरों की तलाश में है और अपने भविष्य को लेकर उत्साहित है.

Imran Khan claims
social media

Canadian Business In India: 25 वर्षीय भारतीय मूल के एक युवक ने, जो अब कनाडा का नागरिक बन चुका है, अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वह अब भारत लौटकर छोटी सी दुकान या व्यवसाय शुरू करना चाहता है. उन्होंने Reddit पर अपने दिल की बात लिखते हुए कहा, 'मैं कनाडा में एक टेक नौकरी करता हूं लेकिन जीवन में सुकून नहीं है.'

युवक ने बताया कि वह गुड़गांव में पला-बढ़ा है और बचपन के 11 साल वहीं गुजारे हैं. पिछले कुछ वर्षों में वह करीब 10 बार भारत आया है और हर बार उसे अपने बचपन की यादें और अपनेपन का अहसास हुआ. 'जब मैं पहली बार वापस आया, तो ऐसा लगा जैसे समय में पीछे चला गया हूं... एक अच्छा अहसास था.'

भारत में घर और कारोबार की योजना

उसने कहा कि वह भारत में एक सस्ता-सा घर खरीदने की सोच रहा है, ताकि वहीं रहकर एक छोटा व्यवसाय शुरू कर सके. वह जानता है कि भारत में समस्याएं हैं, लेकिन उसका मानना है कि पश्चिमी देशों में भी हालात उतने अच्छे नहीं हैं. युवक ने लिखा, 'मैं अपने माता-पिता को भारत में घर लेने के लिए मना रहा हूं, लेकिन वे तैयार नहीं हैं. इसलिए मैं खुद एक छोटा घर लेना चाहता हूं.'

सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन

उनकी इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तरह-तरह की रिएक्शन दीं. एक यूजर ने लिखा, 'अगर भारत में हालात बिगड़ें, तो तुम्हारे पास कनाडा वापस लौटने का ऑप्शन है. तीन-पांच साल भारत में रहकर देखो, लेकिन 'प्लान बी' के बारे में बार-बार मत सोचो.'

दूसरे यूजर ने कहा, 'जो तुम्हारा दिल कहे वही करो. तुम जवान हो, रिस्क ले सकते हो.' वहीं एक और यूजर ने चेतावनी दी कि 'भारत में बहुत ज्यादा भागदौड़ और अनिश्चितता है. बेहतर होगा कि तुम कनाडा की नागरिकता का फायदा उठाकर यूरोप या पूर्वी एशिया जैसे विकल्पों पर भी विचार करो.'

India Daily