menu-icon
India Daily

छोटी बच्ची पर प्यार लुटाते हुए नजर आए PM मोदी, वीडियो देख चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान!

PM Narendra Modi: गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाओस के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए थे. इस दौरान पीएम मोदी ने 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था. इसी बीच लाओस यात्रा के दौरान एक बच्ची ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया था. इसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब पीएम मोदी वापस आ रहे थे तो कुछ लोगों से मुलाकात कर रहे थे.

इसी दौरान एक बच्ची पीएम मोदी के सामने आ क उनके पास खड़ी हो जाती है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी बच्ची पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ बच्ची के सिर पर मुस्कुराते हुए प्यार से हाथ फेर रहे होते हैं. 


Icon News Hub